Begin typing your search...

चेस ओलंपियाड में इंडिया ने जीते 2 गोल्ड मेडल, ऋषभ पंत ने दी बधाई

India won 2 gold medals in Chess Olympiad: दिलचस्प बात यह है कि गुकेश डोमराजू और अर्जुन एरिगैसी ने ओपन वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल ने महिला वर्ग में यही उपलब्धि हासिल की.

चेस ओलंपियाड में इंडिया ने जीते 2 गोल्ड मेडल, ऋषभ पंत ने दी बधाई
X
Rishabh Pant
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 1:22 PM

India won 2 gold medals in Chess Olympiad: चेस ओलंपियाड 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने टीम को बधाई दी. भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. यह मुकाबला हंगरी के बुडापेस्ट में रविवार, 22 सितंबर को हुआ, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया.

ऋषभ पंत ने दी बधाई

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भारतीय शतरंज टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर ChessBase India की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा: "शानदार प्रदर्शन, इस अविश्वसनीय टीम पर गर्व है. बधाई हो दोस्तों. 🇮🇳♟️"

गुकेश डोम्माराजू और अर्जुन एरिगैसी ने ओपन सेक्शन में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीते, जबकि महिला सेक्शन में दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया. यह प्रदर्शन भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ.

ओपन सेक्शन में धमाकेदार जीत

पुरुषों के ओपन सेक्शन में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल के लिए स्लोवेनिया के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी. हालांकि, भारतीय टीम ने 3.5-0.5 के स्कोर से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में गुकेश डोम्माराजू, अर्जुन एरिगैसी और प्रज्ञाननंधा रमेशबाबू ने अपने-अपने मुकाबले जीते, जबकि विदित गुजराती ने ड्रॉ खेला. इस जीत के साथ भारत ने ओलंपियाड के इतिहास में अपना पहला गोल्ड मेडल हासिल किया.

महिलाओं की जोरदार जीत

महिला टीम के लिए यह एक "मस्ट-विन" गेम था, जहां उन्हें अजरबैजान की टीम से मुकाबला करना था. भारतीय महिला टीम ने भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए 3.5-0.5 के स्कोर से जीत दर्ज की. हरिका द्रोणावली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की, जबकि वैशाली रमेशबाबू का मुकाबला ड्रॉ रहा. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने भी अपना पहला गोल्ड मेडल ओलंपियाड में जीत लिया.

पंत की वापसी क्रिकेट में

शतरंज के अलावा, ऋषभ पंत ने भी क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 109 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने शुभमन गिल के साथ 167 रनों की साझेदारी की. पंत की इस पारी ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का बड़ा लक्ष्य सेट करने में मदद की, जिसे बांग्लादेश की टीम संभाल नहीं सकी और 280 रन से हार गई. रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

अगला लेख