भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में Joe Root मचा सकते हैं तहलका, सचिन-द्रविड़ और पोंटिंग का रिकॉर्ड खतरे में
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में कई बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन और राहुल द्रविड़ के सर्वश्रेष्ठ औसत जैसे मुकामों को चुनौती दे सकते हैं. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, खासकर घरेलू मैदान पर. इसके अलावा वह WTC में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं.

Joe Root Against India: भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सबकी निगाहें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट पर टिकी होंगी. 2020 के दशक में उन्होंने रनों का अंबार लगाना और शतक पर शतक जड़ना जैसे आदत बना ली है. इस सीरीज़ के दौरान जो रूट दो भारतीय दिग्गजों, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ने की कोशिश में होंगे.
रूट के पास जहां तेंदुलकर के सर्वाधिक 15,921 टेस्ट रनों की ओर कदम बढ़ाने का मौका है, वहीं वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी औसत के मामले में द्रविड़ को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
जो रूट के आंकड़े अब तक:
- कुल रन: 13,006 (153 टेस्ट)
- औसत: 50.80
- शतक: 36
- अर्धशतक: 65
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 262
इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़
रूट इंग्लैंड की ओर से से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर वे इस सीरीज़ में वह कम से कम 373 रन बना लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. पोटिंग ने 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए हैं, जिसमें 42 शतक शामिल हैं.
भारत के खिलाफ रूट का प्रदर्शन:
- मैच: 30 टेस्ट
- कुल रन: 2,846
- औसत: 58.08
- शतक: 10
- फिफ्टी: 11
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 218
घरेलू मैदान पर (इंग्लैंड में) भारत के खिलाफ जो रूट का प्रदर्शन
- मैच: 15 टेस्ट
- रन: 1,574
- औसत: 74.95
- शतक: 7
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 180*
राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं रूट
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबलों में 1,500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में रूट का औसत 58.55 है, जो सिर्फ राहुल द्रविड़ (60.93) से कम है. यदि रूट इस सीरीज़ में एक-दो शतक लगा देते हैं, तो वे इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
रूट का WTC रिकॉर्ड
जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 5,543 रन बना चुके हैं. वह इस सीरीज़ में 6,000 WTC रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं. पिछले WTC चक्र में उन्होंने 22 टेस्ट में 54.66 की औसत से 1,968 रन बनाए हैं. इस तरह 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज़ में रूट के पास न केवल इतिहास रचने का मौका है, बल्कि भारत के खिलाफ अपनी बादशाहत को और भी मज़बूत करने का सुनहरा अवसर भी है.