Begin typing your search...

रोहित शर्मा का अहमदाबाद में चलता है राज, आंकड़े दे रहे गवाही; अब क्या करेगा इंग्लैंड?

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है. वह तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इसमें काफी मदद करेगा. अहमदाबाद में रोहित का बल्ला जमकर चलता है. ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं.

रोहित शर्मा का अहमदाबाद में चलता है राज, आंकड़े दे रहे गवाही; अब क्या करेगा इंग्लैंड?
X
( Image Source:  ANI )

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीत कर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी की. आखिरी वनडे में इंग्लैंड की टीम उनसे सावधान रहेगी. इसकी वजह यह कि अहमदबाद में रोहित का बल्ला जमकर चलता है.

रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में 7 पारियों में 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.57 का रहा. रोहित अगर इसी फॉर्म रहे तो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने से कोई नहीं रोक सकता.

बटलर ने की रोहित की तारीफ

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी कहा कि रोहित ने वास्तव में दिखाया है कि आज के समय में वनडे क्रिकेट खेलना बहुत गतिशील और आक्रामक है. उन्होंने जिस तेज गति से रन बनाए, वह यह दिखाता है कि जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं, वह क्रिकेट खेलने का सही तरीका है.

हालांकि, इंग्लैंड अभी इसे पूरी तरह से व्यवहार में नहीं ला पाया है. उसे सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत तो मिलती है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी बिखर जाती है. स्पिन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज खुद को असहज और असहाय महसूस करते हैं.

अहमदाबाद में कैसी रहेगी पिच?

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर महज 240 रन है. बाउंड्रीज लंबी हैं. दूसरी पारी में ओस पड़ने की भी संभावना है. यहां 2017 के बाद में 8 वनडे मैच हुए, जिसमें से 5 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. 2023 विश्वकप के 5 मैचों में स्पिनरों को पहली पारी में ज्यादा मदद मिली, जबकि दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिली. इस तरह टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा/ अर्शदीप सिंह.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख