Begin typing your search...

Kanpur Test: बारिश के बाद टी-20 अंदाज में भारत की धुआंधार बल्लेबाजी, अश्विन ने ढहाए बांग्लादेश के विकेट, जानें चौथे दिन क्या-क्या हुआ

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्षाबाधित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के दो विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. चौथ दिन का खेल रोमांच भरा रहा.

Kanpur Test: बारिश के बाद टी-20 अंदाज में भारत की धुआंधार बल्लेबाजी, अश्विन ने ढहाए बांग्लादेश के विकेट, जानें चौथे दिन क्या-क्या हुआ
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Sept 2024 7:54 PM

India VS Bangladesh:स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्षाबाधित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के दो विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. चौथ दिन काा खेल काफी रोमांच भरा रहा. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश का स्कोर 26 रन पर 2 विकेट था और वे अभी भी भारत के स्कोर से 26 रन पीछे हैं. आखिरी दिन परिणाम की उम्मीद बनी हुई है. आइए जानते हैं चौथे दिन में क्या-क्या हुआ.

भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हो सका, लेकिन चौथे दिन भारत ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की. बांग्लादेश ने पहली पारी में मोमिनुल हक के शतक की मदद से 233 रन बनाए जिसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में नौ विकेट पर 285 रन पर घोषित की. यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रन ठोक दिए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे. भारत ने 50 रन सिर्फ तीन ओवर में बना लिए. इस दौरान केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन बनाकर टीम को तेजी से आगे बढ़ाया.

रनों की बरसात

भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीसरे ओवर में ही 50 रन पूरे कर इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा, 200 रन सिर्फ 24.2 ओवर में बनाकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया, जिसने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 200 रन बनाए थे.

विराट कोहली

विराट कोहली ने अपनी 47 रन बनाए. इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है. इस पारी के दौरान 27,000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए, ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

जडेजा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और आर. अश्विन ने दो दो विकेट लिए थे. रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए और इसके साथ ही 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. वे इयान बाथम के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

अगला लेख