Begin typing your search...

पर्थ टेस्ट में ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंकर जायसवाल बनेंगे यशस्वी, छक्कों से जुड़ा है ये अनोखा रिकॉर्ड

India Vs Australia Perth Test: यशस्वी जायसवाल के पास इस मैच में केवल रन बनाने का ही नहीं, बल्कि इतिहास रचने का भी शानदार मौका है. अगर वह ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह उनकी पहचान को एक नए स्तर पर पहुंचा देगा और भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ेगा.

पर्थ टेस्ट में ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंकर जायसवाल बनेंगे यशस्वी, छक्कों से जुड़ा है ये अनोखा रिकॉर्ड
X
yashasvi jaiswal
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Nov 2024 8:18 AM IST

India Vs Australia Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले पर क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हैं. यह मुकाबला पर्थ के तेज और उछाल भरे मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं. इस टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल पर सभी की निगाहें रहेंगी, जिनके पास इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका है.

यशस्वी जायसवाल को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वह अपनी पहली टेस्ट सीरीज से ही बड़े शॉट्स और आकर्षक पारियों के लिए चर्चा में रहे हैं. 14 टेस्ट मैचों में 1407 रन बना चुके जायसवाल ने तीन शतक भी लगाए हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ उनका खेल न केवल उनकी क्षमता साबित करेगा, बल्कि उनके करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हो सकता है.

छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यशस्वी

यशस्वी जायसवाल ने 2024 में अब तक 32 छक्के लगाए हैं. अगर वह पर्थ टेस्ट में दो और छक्के जड़ते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का 2014 में बनाए गए एक कैलेंडर वर्ष में 33 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. मैकुलम का यह रिकॉर्ड अब तक कई दिग्गज बल्लेबाजों के लिए चुनौती बना रहा है, लेकिन यशस्वी के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इसे तोड़ना संभव लग रहा है.

2024 में यशस्वी 1119 रन बना चुके हैं और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो रूट (1338 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. अगर वह आगामी टेस्ट में 219 रन और बना लेते हैं, तो वह रूट को पीछे छोड़कर 2024 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

पर्थ टेस्ट का महत्व

पर्थ की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में जायसवाल के लिए बड़ी पारी खेलना आसान नहीं होगा, लेकिन उनके आक्रामक खेल और छक्के लगाने की क्षमता उन्हें इस चुनौती से पार पाने में मदद कर सकती है. उनके प्रदर्शन का सीरीज पर प्रभाव और भारतीय टीम की रणनीति में उनकी भूमिका इस टेस्ट मैच का आकर्षण बढ़ा देगी.

अगला लेख