IND vs AUS 1st Test: यह जीत क्यों है जानदार? पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया कैसे बनी सिकंदर- 6 Points में
India Vs Australia 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में 295 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम की यह जीत कई मायनों में जानदार है. आइए जानते हैं...

IND VS AUS First Test Match Highlights: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरुआत की है. उसने पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को चारों खाने चित करते हुए 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 104 रनों पर सिमट गई.
दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत की यह जीत जानदार है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आइए आपको विस्तार से बताते हैं...
1- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, जो उसकी रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इसके पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2008 में 320 रनों से हराया था. इसके अलावा, उसने 1997 में मेलबर्न में 222, 1998 में चेन्नई में 179 और 2008 में नागपुर में 172 रनों से हराया था.
2- एशिया के बाहर रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर एशिया के बाहर अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इसके पहले उसने 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज को 318, 1986 में इंग्लैंड को हेंडिग्ले में 279, 1968 में न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में 272 और 2019 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया था.
3- 21 वीं सदी में दूसरी बार भारत के हाथों पहला मैच हारा ऑस्ट्रेलिया
भारत ने 21सदी में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में हराया है. इसके पहले उसने 2018 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. साउथ अफ्रीका ने पर्थ में 2016 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराया था.
4- पर्थ में जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने बुमराह
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने जीत की पटकथा लिखी. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 3 विकेट मिला. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.80 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, बुमराह अनिल कुंबले के बाद पर्थ में जीत हासिल करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने.
5- यशस्वी-कोहली का शतक
इस मैच में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाए, जबकि कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
यशस्वी ने अब तक टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं और चारों बार ही 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने ब्रेडन मैकुलम के एक कैलेंडर ईयर में 33 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
6- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में हराने के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इससे पहले, उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से घर पर सीरीज गंवानी पड़ी थी. इसके बाद वह WTC रैकिंग में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी.