Begin typing your search...

World Championship of Legends: ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रिकेट के मैदान में इस दिन आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा से सिर्फ मैच नहीं होता, बल्कि एक जुनून, एक जंग जैसी भावना होती है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब दोनों टीम आपस में भिड़ने वाली हैं. पाकिस्तान और भारत की टीम से उनके दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे.

World Championship of Legends: ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रिकेट के मैदान में इस दिन आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 July 2025 7:36 PM IST

जब बात भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच की हो, तो ये सिर्फ एक खेल नहीं रह जाता है. ये बन जाता है जज़्बात, इतिहास, गर्व और मुकाबले का महायुद्ध. चाहे वो वर्ल्ड कप हो या कोई फ्रेंडली मुकाबला, जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो करोड़ों दिलों की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं.

टीवी स्क्रीन्स से लेकर चाय की दुकानों तक, ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह एक ही चर्चा होती कि आखिर कौन जीतेगा मैच? भारत-पाक मुकाबला महज दो टीमों का सामना नहीं है. ये दो मुल्कों के बीच भावनाओं की टक्कर है. अब ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जल्द ही दोनों टीम आपस में भिड़ने वाली हैं. चलिए जानते हैं कब और कहां होगा ये मुकाबला.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स

क्रिकेट का जुनून, भारत और पाकिस्तान की टक्कर और मैदान पर लेजेंड्स की वापसी ये सब एक साथ देखने को मिलेगा 20 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के एजबेस्टन मैदान पर, जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी.

टीम में कौन-कौन होगा?

भारत की ओर से युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे चहेते खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, तो पाकिस्तान की ओर से होंगे शाहिद अफरीदी, जिनके बयानों ने हाल ही में काफी विवाद खड़ा किया है.

जूनियर डेविस कप में भी दिखी तल्खी

ये तनाव सिर्फ सीनियर लेवल पर नहीं, 24 मई को जूनियर डेविस कप में भी देखने को मिला, जब भारत ने पाकिस्तान को हराया. मैच के बाद पाकिस्तानी अंडर-16 खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी से हाथ मिलाने के दौरान अपमानजनक व्यवहार किया. पहले हाथ मिलाने से इनकार किया, फिर जब हाथ मिलाया भी, तो झटके से हाथ झटक दिया, जो खेल भावना के खिलाफ था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

क्या मैच में सिर्फ दिखेगा क्रिकेट?

अब सबकी निगाहें 20 जुलाई पर टिकी हैं. सवाल ये है कि क्या ये मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित रहेगा या फिर मैदान के बाहर की बयानबाज़ी और विवाद भी इसमें शामिल होंगे? इस बार उम्मीद की जा रही है कि पूर्व क्रिकेटर मैदान पर अपनी टैलेंट दिखाएं, न कि पुराने जख्म कुरेदें.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख