Begin typing your search...

तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी ने भारत को दिलाई दूसरी जीत, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

इंग्लैंड की तरफ से ब्राइडन कार्से ने तीन विकेट चटकाए और बेहतरीन प्रदर्शन किया. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद, जैमी ओवरटन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया. इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन जोस बटलर ने 45 रन बनाकर टीम को संभाला.

तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी ने भारत को दिलाई दूसरी जीत, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 25 Jan 2025 11:29 PM IST

IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. तिलक वर्मा की नाबाद 72 रनों की शानदार पारी जीत में अहम रही. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाए. भारत ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत के लिए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों में 26 रन (तीन चौके, एक छक्का) का योगदान दिया, जबकि रवि बिश्नोई ने आखिरी ओवरों में पांच गेंदों पर नौ रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

जोस बटलर ने बनाए 45 रन

इंग्लैंड की तरफ से ब्राइडन कार्से ने तीन विकेट चटकाए और बेहतरीन प्रदर्शन किया. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद, जैमी ओवरटन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया. इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन जोस बटलर ने 45 रन (30 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) बनाकर टीम को संभाला. ब्राइडन कार्से ने 31 रन (17 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं, भारत की तरफ से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

भारत की शुरुआत थी ख़राब

भारत की शुरुआत खराब रही और 78 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने साझेदारी कर टीम को संभाला. वॉशिंगटन के आउट होने के बाद तिलक ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. यह जीत भारतीय टीम के लिए न केवल सीरीज में बढ़त का संकेत है, बल्कि तिलक वर्मा के भविष्य के लिए भी एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख