Begin typing your search...

IND vs SA: टीम इंडिया पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा, हार से बचने के लिए करना होगा वो काम जो 25 सालों में नहीं हुआ

गुवाहाटी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. चौथे दिन टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 27 रन बना लिए थे. अभी भी इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 522 रन बनाने हैं. जो उतना आसान नहीं होने वाला. इस मैच में हार से बचने के लिए टीम इंडिया को वो काम करना होगा जो पिछले 25 साल में नहीं हुआ है.

IND vs SA: टीम इंडिया पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा, हार से बचने के लिए करना होगा वो काम जो 25 सालों में नहीं हुआ
X
( Image Source:  X/@BCCI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Nov 2025 4:27 PM

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पर अब इस मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है. अगर टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट में भी हार जाती है तो उसका सीरीज में भी क्लीन स्वीप हो जाएगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को 2 झटके लग चुके थे.

वहीं अभी भी इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 500 से ज्यादा रन बनाने है जो मैच के आखिरी दिन काफी बड़ा स्कोर होने वाला है. अब हार से बचने के लिए टीम इंडिया को वो कारनामा करके दिखाना होगा, जो पिछले 25 सालों में टीम इंडिया नहीं कर पाई है.

हार से ऐसे बचना चाहेगी टीम इंडिया

गुवाहाटी टेस्ट में भारत मुश्किल में फंसा हुआ है और अगर टीम को हार से बचना है या मैच ड्रॉ करना है तो उसे वह करना होगा जो पिछले 25 सालों में कभी नहीं किया गया. दरअसल, भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने पिछले 25 सालों में चौथी पारी में कभी 100 ओवर नहीं खेले हैं. गुवाहाटी टेस्ट में अगर भारत हार टालना चाहता है तो उसे यह असंभव सा लक्ष्य हासिल करना होगा. अंतिम बार भारत ने घरेलू मैदान पर चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. उस मैच में चौथी पारी में कुल 98.3 ओवर खेले गए थे.

ऑस्ट्रेलिया में खेले थे 131 ओवर

पिछले 25 सालों के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने साल 2021 में सिडनी टेस्ट में 131 ओवर खेले थे. हालांकि यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बना था और घरेलू परिस्थितियों से अलग था. गुवाहाटी की पिच और भारतीय बल्लेबाजों की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार चमत्कार करना आसान नहीं होगा.

चौथे दिन का खेल खत्म

गुवाहाटी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लगे. फिलहाल टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 522 रन बनाने हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख