Begin typing your search...

IND vs NZ 1st Test: माइकल वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब

IND vs NZ 1st Test: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने बेहोश होती नजर आई है. पहली पारी में टीम इंडिया 46 रनों पर ऑल आउट हो गई.

IND vs NZ 1st Test: माइकल वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब
X
Ind Vs NZ
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 2:23 PM

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया. हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने वॉन के इस तंज का करारा जवाब दिया.

दूसरे दिन जब टॉस हुआ, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारतीय टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ, क्योंकि पूरी टीम मात्र 46 रनों पर सिमट गई. यह भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर था.

माइकल वॉन का तंज

इस खराब प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भारतीय टीम का मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट किया, “इंडियन फैंस खुश हो सकते हैं, कम से कम आप लोग 36 से आगे बढ़ गए.” वॉन के इस बयान ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को चिढ़ा दिया.


भारतीय प्रशंसकों का करारा जवाब

माइकल वॉन के इस तंज पर भारतीय प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कई फैंस ने इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन की याद दिलाई, जिसमें इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. एक अन्य फैन ने इंग्लिश टीम को पाकिस्तान से मिली हार का जिक्र करते हुए लिखा कि इंग्लैंड के प्रशंसक भारत की हार का जश्न मना सकते हैं, लेकिन इस बीच उन्हें अपनी टीम को पाकिस्तान से मिली हार को भी याद रखना चाहिए.




न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया. मैट हेनरी की गेंदबाजी घातक रही, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. उनकी घातक गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और टीम का स्कोर 46 रन पर सिमट गया.

इस नतीजे के बाद भारतीय प्रशंसकों और माइकल वॉन के बीच हुई सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं ने टेस्ट मैच से इतर भी खेल को सुर्खियों में ला दिया. वॉन ने जहां मजाकिया लहजे में टीम इंडिया की आलोचना की, वहीं भारतीय प्रशंसकों ने उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए इंग्लैंड की क्रिकेट विफलताओं की याद दिलाई.

अगला लेख