Begin typing your search...

IND VS ENG TEST: एजबेस्टन फ़तह करने के बाद कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- बुमराह भाई...

एजबेस्टन में इंग्लैंड पर 336 रनों की जबरदस्त जीत से भारत ने सिरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. शुभमन गिल ने कप्तानी में पहली टेस्ट जीत दर्ज करते हुए 430 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बने. उन्होंने कहा, बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद इस टीम को 20 विकेट लेने पर पूरा भरोसा था. अब अगला टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में.

IND VS ENG TEST: एजबेस्टन फ़तह करने के बाद कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- बुमराह भाई...
X
( Image Source:  @BCCI X/ANI )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 7 July 2025 8:53 AM IST

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एजबेस्टन टेस्ट 336 रनों के बड़े अंतर से जीत कर टीम इंडिया पांच मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारत की जीत में गेंदबाज़ों के साथ-साथ 269 और 161 रनों की पारियों समेत 430 रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल का सबसे बड़ा किरदार रहा. मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने एक बहुत बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में भी अपनी टीम के 20 विकेट लेने की क्षमता पर कभी कोई शक नहीं था. उन्होंने इस जीत को एक उदाहरण के तौर पर गिनाया.

'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बने गिल ने मैच के बाद ज़ोर देकर कहा, "मैं ये पहले भी यह कह चुका हूं, यह यहां खेलने वाली सबसे बेहतरीन भारतीय टीमों में से एक है और मुझे यकीन है कि हम किसी भी स्थिति या परिस्थिति में 20 विकेट ले सकते हैं." वे बोले, "जसप्रीत भाई दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं, लेकिन उस तथ्य के बावजूद (उनकी ग़ैरमौजूदगी में) हम कहीं भी 20 विकेट ले सकते हैं, और ये उसका एक उदाहरण था."

इस दौरान गिल ने अपनी बल्लेबाज़ी पर भी बात की. वे बोले, "जब आप कप्तान होते हैं, तो आपको उदाहरण बनकर नेतृत्व करना होता है. वहीं जब कोई दूसरा खिलाड़ी उसी स्थिति में होता है, तो आप उससे कह सकते हैं कि 'टीम को ये चाहिए’. आपको हमेशा अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों से ऊपर टीम को रखना होता है. मैं यही करना चाहता था. अगर कोई अच्छी गेंद मुझे आउट कर दे तो ठीक है. पर जब तक क्रीज़ पर हूं, मैं ज़्यादा से ज़्यादा देर तक खेलना चाहता हूं."

मैच का टर्निंग पॉइंट

अपनी कप्तानी में पहली बार टेस्ट मैच जीतने वाले शुभमन गिल ने मैच के टर्निंग पॉइंट पर भी बात की. वे बोले, "मैच का टर्निंग प्वाइंट पिछले दिन देर शाम को आया था जब आकाश ने बेन डकेट और जो रूट को सस्ते में आउट कर दिया था." गिल ने कहा, "शीर्ष चार बैटर्स को आउट करना कभी भी आसान नहीं होता और आकाश ने वो स्पेल डालकर, जिसमें उन्हें दो अहम विकेट मिले, पूरी टीम को यह यकीन दिलाया कि हम ये टेस्ट जीत सकते हैं. जब संडे को गेंदबाज़ी के लिए आए तो उन्होंने दो अहम विकेट लिए, पूरी टीम को विश्वास दिलाया कि हम यह टेस्ट जीत सकते हैं। और जब रविवार (की सुबह) वो गेंदबाज़ी करने आए, तो उनकी गेंदें दरारों पर गिर रही थीं तो कभी-कभी सीम भी हो रही थीं, जिससे टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया."

छोटे-छोटे निर्णायक पल

एजबेस्टन की पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार नहीं थी फिर भी भारत के गेंदबाज़ों ने दोनों बार इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट किया. इस पर 25 वर्षीय गिल ने अपने गेंदबाज़ों की सराहना की और बोले, "गेंद की चमक उतरने के बाद गेंदबाज़ों के लिए हालात और भी मुश्किल हो गए थे. और हमें अपनी लाइन और लेंथ पर थोड़ा और काम करना होगा पर मैं ये कहना चाहूंगा कि कभी-कभी आपको वो विकेट नहीं मिलते जो आप डिज़र्व करते हैं. जिस तरह बल्लेबाज़ रनों की साझेदारी निभाते हैं ठीक उसी तरह गेंदबाज़ी भी एक तरह की साझेदारी में होती है. तो जिस तरह से हमने दोनों छोर से गेंदबाज़ी की, सिर्फ़ तेज़ गेंदबाज़ों ने नहीं बल्कि सभी ने, वो बहुत अच्छा था."

पांचवें दिन वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट झटक कर इंग्लैंड की बची हुई सभी उम्मीदें ख़त्म कर दी थी. इस पर गिल ने कहा, "कप्तान (बेन स्टोक्स) का विकेट वाशिंगटन ने लिया, जो बहुत ही अहम था. किसी भी मैच को जीतने के लिए छोटे-छोटे पल बहुत निर्णायक होते हैं और हमने उन पलों को बहुत अच्छी तरह से भुनाया." गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 12 घंटे से भी ज़्यादा पिच पर मौजूद रहे और इस दौरान 269 रन और 161 रन समेत कुल 430 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. अब भारत को तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेलना है. गिल ने मैच के बाद यह भी स्पष्ट किया कि लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख