Begin typing your search...

IND VS ENG 2nd Test: गिल ने डबल सेंचुरी जड़ रचा इतिहास! इंग्लैंड में वह कारनामा कर दिखाया, जो तेंदुलकर-कोहली भी नहीं कर पाए

एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 77 रन बनाए. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की जबकि गिल की कप्तानी और फील्डिंग में सुधार भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने.

IND VS ENG 2nd Test: गिल ने डबल सेंचुरी जड़ रचा इतिहास! इंग्लैंड में वह कारनामा कर दिखाया, जो तेंदुलकर-कोहली भी नहीं कर पाए
X

India vs England Second Test Day 2 Highlights: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होंने इंग्लैंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर (269 रन) बनाया और टीम को 587 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड अभी भी भारत से 510 रन पीछे हैं.

मैच के बाद गिल ने कहा, "IPL के बाद टेस्ट क्रिकेट में आने से पहले मैंने कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम किया था. वह मेरे लिए काम कर रहे हैं. मैंने पिछले दो दिनों में स्लिप में कैच नहीं पकड़े क्योंकि मैं बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन अच्छा लगा, जब आज वो कैच हाथ में आए. फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण रही और हमने इस पर चर्चा की थी कि अगर पिछली पारी में हम आधे अच्छे होते, तो नतीजा अलग हो सकता था."

फील्डिंग में सुधार और बॉलिंग में धार

मैच में भारत की फील्डिंग शानदार रही. सभी कैच पकड़े गए, खासतौर पर स्लिप में गिल ने बेहतरीन कैच लपके. आकाश दीप की वापसी शानदार रही, जबकि मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

कैसे बदला मैच का रुख

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और भारत के गेंदबाजों ने उन्हें शुरुआती झटके देते हुए तीन विकेट जल्दी निकाल लिए. इससे पहले जब आखिरी गेंद फेंकी गई तो इंग्लैंड के बल्लेबाज ब्रुक ने बैट बगल में दबाया और ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए, जबकि रूट ने गिल से हाथ मिलाया. गिल की कप्तानी, बल्लेबाजी और रणनीति इस सीरीज़ को एक नया मोड़ देने की क्षमता रखती है.

टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बने गिल

गिल टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेले वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेली थी.

मैच की मुख्य बातें

  • शुभमन गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली – इंग्लैंड में किसी भारतीय का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
  • भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए
  • इंग्लैंड के तीन विकेट जल्दी गिरे
  • आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की
  • भारतीय फील्डिंग रही लाजवाब, सभी कैच पकड़े गए

इंग्लैंड में 250 से ज़्यादा रन बनाने वाले मेहमान टेस्ट कप्तान

  • 311 - बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया), ओल्ड ट्रैफ़र्ड, 1964
  • 277 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), एजबेस्टन, 2003
  • 269 - शुभमन गिल (भारत), एजबेस्टन, 2025
  • 259 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), लॉर्ड्स, 2003

विदेश में भारत के लिए 250 से ज़्यादा रन

  • 309 - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
  • 270 - राहुल द्रविड़ बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2004
  • 269 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
  • 254 - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 2006

गिल और सुंदर के बीच 144 रन की साझेदारी

गिल और सुंदर के बीच 144 रन की साझेदारी इंग्लैंड में भारत के लिए सातवें विकेट या उससे कम के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. इससे पहले 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर के बीच 160* रन की साझेदारी हुई थी. सुंदर ने 42 रन बनाए.

इंग्लैंड में छठे विकेट या उससे कम के लिए तीसरी 200 से अधिक की साझेदारी

गिल और जडेजा के बीच 203 रन की साझेदारी हुई, जो इंग्लैंड में भारत के लिए छठे विकेट या उससे कम के लिए तीसरी 200 से अधिक की साझेदारी है. इससे पहले 2022 में इसी मैदान पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 222 और 2018 में ओवल में पंत और केएल राहुल के बीच 204 रन की साझेदारी हुई थी. कुल मिलाकर, एजबेस्टन में छठे विकेट या उससे कम के लिए यह दूसरी 200 से अधिक की साझेदारी है. दोनों में जडेजा शामिल रहे.

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में दोहरा शतक

  • 7 - विराट कोहली
  • 1 - एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शुभमन गिल
  • यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी टेस्ट में लगाया गया दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले 2016 में नॉर्थ साउंड में विराट कोहली ने 200 रन बनाए थे.
  • गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे.

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

  • 23 वर्ष 39 दिन - एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
  • 25 वर्ष 298 दिन - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
  • 26 वर्ष 189 दिन - सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
  • 27 वर्ष 260 दिन - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

इंग्लैंड में टेस्ट में कप्तान द्वारा 11 दोहरे शतक लगाए गए हैं (मेजबानों के लिए चार, मेहमान टीमों के लिए सात). गिल से कम उम्र में केवल ग्रीम स्मिथ ने यह उपलब्धि हासिल की, जिन्होंने 2003 में एजबेस्टन और लॉर्ड्स में लगातार दो टेस्ट में 277 और 259 रन बनाए. पहला शतक 22 वर्ष 175 दिन की उम्र में बनाया था.

टेस्ट मैचों में भारत के लिए 250 से ज़्यादा रन

  • 4 - वीरेंद्र सहवाग
  • 1 - वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, करुण नायर, विराट कोहली, शुभमन गिल

गिल भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नाबाद 241 रन बनाए थे.

जडेजा ने बनाए 89 रन

जडेजा ने 89 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 87, केएल राहुल ने 2, करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत ने 25, नीतीश रेड्डी ने 1, आकाश दीप ने 6 और सिराज ने 8 रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

शोएब बशीर ने चटकाए 3 विकेट

इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा, क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स, ब्रेडन कार्स और जो रूट को 1-1 विकेट मिला.

इंग्लैंड के 25 रन पर तीन विकेट

इंग्लैंड के 25 रन पर तीन विकेट गिर गए. हालांकि, बाद में जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच अब तक 52 रन की साझेदारी हो चुकी है. जैक क्रॉली 19 रन, जबकि बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले आउट हुए. भारत की ओर से आकाश दीप ने 2, जबकि सिराज ने 1 विकेट चटकाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख