IND vs BAN 2nd Test: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द
भारत और बांग्लादेश की टीमें बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द होने पर होटल लौट गईं। मैदान अभी भी कवर्स से ढका हुआ है और मौसम भी खराब है।

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन बारिश के चलते 35 ओवर का ही खेल हो सका था। वहीं, दूसरे दिन भी बारिश देखने को मिली जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी और दिन के खेल को रद्द कर दिया गया। बता दें, टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार हो रही बारिश के चलते आज के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया। भारत और बांग्लादेश की टीमें बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द होने पर होटल लौट गईं। मैदान अभी भी कवर्स से ढका हुआ है और मौसम भी खराब है।
फैंस का इंतजार जारी
कानपुर से अभी भी कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है। मैदान कवर्स से ढका हुआ है और मौसम भी खराब है। ऐसे में मुकाबला किस ओर जाएगा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें, खेल की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होनी थी।
पहले दिन इन गेंदबाजों ने झटके विकेट
खेल के पहले दिन आकाश दीप भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए थे और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को आकाश दीप ने ही आउट किया। इसके बाद तीसरी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को आउट किया था। पहले दिन भी खराब मौसम ने मुकाबले की शुरुआत से ही अपना दखल बनाए रखा था। इस दौरान बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे।
टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया
बता दें, दोनों टीमों के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया था। मेजबान की ओर से पहले टेस्ट में लगभग सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपनी छाप पहले टेस्ट में छोड़ी थी। इस जीत के साथ सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।