Begin typing your search...

IND vs AUS Predicted playing XI : कैसे होगी इंडिया की प्लेइंग 11, किसे मिलेगा मौका किसका कटेगा पत्ता

IND vs AUS Predicted playing XI Perth Test: पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने 2018 से अब तक यहां खेले सभी मुकाबले जीते हैं. घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर पूरे क्रिकेट जगत की नजर होगी. कौन सी टीम मजबूत शुरुआत करती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

IND vs AUS Predicted playing XI : कैसे होगी इंडिया की प्लेइंग 11, किसे मिलेगा मौका किसका कटेगा पत्ता
X
Ind Vs Aus
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Nov 2024 1:12 AM IST

IND vs AUS Predicted playing XI Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत पर्थ स्टेडियम में शुक्रवार से होगी. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम, पैट कमिंस की कप्तानी में, घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

आइए जानते हैं पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और रणनीति.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम अपनी नई और संतुलित लाइनअप के साथ उतरने की तैयारी में है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, शुभमन गिल की अंगूठे की चोट उन्हें पहले टेस्ट से बाहर रख सकती है. इस स्थिति में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. मध्यक्रम में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी बल्लेबाज होंगे.

यशस्वी जायसवाल

केएल राहुल

देवदत्त पडिक्कल

विराट कोहली

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

ध्रुव जुरेल

आर. अश्विन

नितीश कुमार रेड्डी

जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

मोहम्मद सिराज

आकाश दीप/प्रसिद्ध कृष्णा

ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिलने की संभावना है, जो टीम के चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह कप्तानी के साथ तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि मोहम्मद सिराज उनके साथ रहेंगे. तीसरे तेज गेंदबाज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप के बीच मुकाबला है. स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन इकलौते स्पिनर के रूप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने के इरादे से उतरेगी. सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी डेब्यू करेंगे. कैमरन ग्रीन की चोटिल होने के कारण मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया गया है. मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, और ट्रेविस हेड जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद रहेंगे.

नाथन मैकस्वीनी

उस्मान ख्वाजा

मार्नस लाबुशेन

स्टीव स्मिथ

ट्रेविस हेड

मिचेल मार्श

एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

पैट कमिंस (कप्तान)

मिचेल स्टार्क

नाथन लियोन

जोश हेजलवुड

पर्थ टेस्ट में भारत की रणनीति

गेंदबाजी में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की घातक तिकड़ी का साथ देंगे नाथन लियोन. ये गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजी क्रम को चुनौती देने में सक्षम हैं.

भारतीय टीम का मुख्य फोकस अपने गेंदबाजों पर होगा, खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी पर. वहीं, बल्लेबाजी में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी.

अगला लेख