'नहीं हो रहा... कहीं भी कर', स्टंप माइक पर बुमराह ने ये क्या कह दिया? जिससे बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन
India Vs Australia Gabba Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है. पहले दिन का खेल भारी बारिश की वजह से जल्द ही खत्म कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 28 रन बना लिए थे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसी बात कही है, जो रोहित शर्मा और टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है. बुमराह की यह बात माइक स्टंप में रिकॉर्ड हो गई.

India Vs Australia Gabba Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश की वजह से महज 13.2 ओवर का खेल ही हो पाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 28 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी आवाज को स्टंप माइक पर रिकॉर्ड किया गया है.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह पांचवां ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने अपनी लंबाई बदलने और गेंद को घुमाने की कोशिश की, ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया जा सके. लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. इस पर बुमराह को यह एहसास हो गया है कि पिच पर गेंद स्विंग नहीं कर रही है. बुमराह को गेंदबाजी के लिए जाते समय स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया है- नहीं हो रहा स्विंग ऐसे भी, कहीं भी कर.
बुमराह की इस बात से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि गाबा की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है. इससे यह आशंका उत्पन्न हो गई है कि कहीं रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत न हो. फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है, क्योंकि केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया है.
आकाश दीप ने 3.2 ओवर में दिए महज 2 रन
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने काफी धैर्य का परिचय दिया. उन्होंने बुमराह समेत भारतीय तेज गेंदबाजों का जमकर सामना किया. बुमराह ने 6 ओवर में 3 मेडन ओवर फेंकते हुए केवल 8 रन दिए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर फेंकते हुए 13 रन दिए. आकाश दीप अच्छे रंग में नजर आए. उन्होंने 3.2 ओवर में 2 मेडन ओवर फेंकते हुए महज 2 रन दिए.
टीम इंडिया में दो बदलाव
भारतीय टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं. रविचंद्रन अश्विन की जगह पर रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा की जगह पर आकाश दीप को मौका दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं.