IND A vs AFG A: इमर्जिंग एशिया कप का सेमीफाइनल आज, जानें कहां पाएंगे मैच

IND A vs AFG A: आज, शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024, को इमर्जिंग एशिया कप का बहुप्रतीक्षित दूसरा सेमीफाइनल भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. तिलक वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेगी.
मैच की टाइमिंग और स्थान
IND A vs AFG A सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. इससे पहले, टॉस शाम 6:30 बजे होगा, जहां दोनों टीमों के कप्तान मुकाबले की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इस मैच का आयोजन ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जो इस टूर्नामेंट के अन्य मैचों का भी स्थल रहा है.
टीम इंडिया का सफर
इंडिया ए ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत ने तीन मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की. लीग स्टेज में टीम ने पाकिस्तान, ओमान और यूएई को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना है.
मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
अगर आप इस रोमांचक मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा, डिजिटल प्लेटफार्म पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, जहां आप कहीं से भी इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.