'अगर भारतीय पिच पर एक दिन में 15 विकेट गिर जाते तो...', गावस्कर ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को जमकर सुनाया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सिडनी में दूसरे दिन 15 विकेट गिरने को लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी कभी भी विदेशी पिचों के बारे में शिकायत नहीं करते है. अगर भारत में एक ही दिन में 15 विकेट गिर जाते तो अब तक हंगामा मच जाता.

Sunil Gavaskar: महान बल्लेबाज और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन 15 विकेट गिरने पर भारतीय पिचों पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिर जाते तो सब तहस नहस हो जाता. ग्लेन मैकग्राथ ने कहा कि उन्होंने इनी घास कभी नहीं देखी. क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते हुए सुना है..
सुनील गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एबीसी ग्रैंडस्टैंड रेडियो पर कहा कि जब हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं तो हम कड़ी मेहनत करते हैं. अगर हम हार जाते हैं तो हार जाते हैं. विेदशों में घरेलू टीमों को हराना काफी मुश्किल होता है.
'सिडनी की पिच टेस्ट मैच की पिच नहीं है'
गावस्कर ने कहा कि सिडनी की पिच आदर्श टेस्ट मैच की पिच नहीं है. यह वैसी पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि मैच चौथे दिन तक जाएगा. जब हमने कल पिच देखी ती तो इस पर गाएं चर सकती थीं.
'भारतीय खिलाड़ी कभी भी विदेशी पिचों के बारे में शिकायत नहीं करते'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी कभी भी विदेशी पिचों के बारे में शिकायत नहीं करते है. अगर भारत में एक ही दिन में 15 विकेट गिर जाते तो हंगामा मच जाता.
'हम शिकायत करने वाले नहीं हैं'
गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में बात करते हैं. हम शिकायत करने वाले नहीं हैं. आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे, लेकिन अगर भारतीय पिच पर 15 विकेट गिर जाते हैं तो हंगामा मच जाता है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमटी
बता दें कि भारत ने पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में स्टंप्स तक 6 विकेट पर 141 रन बना लिए थे. रविंद्र जडेजा 8 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन पर ऑल आउट हो गई.