Begin typing your search...

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूके पंत, कोहली फिर हुए फ्लॉप... सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत का जमकर बल्ला गरजा. उन्होंने 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेल कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पंत की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. वहीं, एक बार फिर किंग कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. आइए जानते हैं सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ...

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूके पंत, कोहली फिर हुए फ्लॉप...  सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?
X
( Image Source:  ANI )

India Vs Australia Sydney Test Second Day Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा 8 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत की दूसरी पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ. मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 4 चौकों की मदद से 16 रन बटोर लिए. उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

स्कॉट बोलैंड ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता

केएल राहुल को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. राहुल ने 20 गेंदों पर 13 रन बनाए. इसके बाद जायसवाल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्हें बोलैंड ने बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. यशस्वी ने 22 रन बनाए.

कोहली फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर हुए आउट

इसके बाद बोलैंड ने विराट कोहली को फिर अपने जाल में फंसाया. कोहली एक बार फिर से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला लगे बैठे और स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. कोहली ने 6 रन बनाए.

बोलैंड ने कोहली को 4 बार किया आउट

कोहली और बोलैंड का अब तक पांच पारियों में आमना सामना हुआ है, जिसमें से 4 बार कोहली बोलैंड का शिकार हुए. बोलैंड ने 68 गेंदें फेंकते हुए 28 रन दिए. उनके बाद शुभमन गिल भी 78 रन के स्कोर पर वेबस्टर की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. उन्होंने 13 रन बनाए.

पंत ने 33 गेंदों पर बनाए 61 रन

गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए और पहली ही गेंद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी. उन्होंने 33 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए.

पंत ने 29 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

पंत ने 29 गेंदों पर अर्धशतक बनाया. इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. यह कारनामा उन्होंने 2022 में किया था.

पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव ने 30 गेंदों पर लगाया था अर्धशतक

पंत से पहले कपिल देव ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 1982 में 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 31 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जमाई थी, जबकि यशस्वी जायसवाल ने कानपुर में 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.

ऑस्ट्रेलिया धरती पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने पंत

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पंत सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे इंग्लैंड के जॉन ब्राउन ने 1895 में मेलबर्न में और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स ने 1975 में पर्थ में 33 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.

सचिन तेंदुलकर ने की पंत की तारीफ

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पंत की 61 रनों की पारी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ऐसे विकेट पर, जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के औसत से बल्लेबाजी की है, पंत की 184 के औसत से खेली गई पारी वाकई उल्लेखनीय है. उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है. क्या प्रभावशाली पारी थी!

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 98 गेंदों पर 40 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 40.82 का था. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 33 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 रहा.

बोलैंड ने फिर झटके 4 विकेट

बोलैंड ने दूसरी पारी में 13 ओवर में 3 मेडन ओवर फेंकते हुए 42 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने जायसवाल, राहुल, कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी को ड्रेसिंग रूम में वापस भेजा. बोलैंड ने पहली पारी में भी 4 विकेट चटकाए थे.

जसप्रीत बुमराह की चोट से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे सेशन में चोटिल हो गए. उन्हें स्टेडियम से बाहर जाते हुए देखा गया. हालांकि, बाद में उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में देखा गया.

सिराज और कृष्णा को मिले 3-3 विकेट

भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रन की बढ़त मिली. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि बुमराह और रेड्डी को 2-2 विकेट मिले.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख