खत्म होगा इंतजार, क्रिकेट मैदान पर फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत; तारीख और वेन्यू पर आज लगेगी मुहर
आईसीसी आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान करने वाली है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच पर भी आज मुहर लग जाएगी. यानी एकबार फिर से क्रिकेट के मैदान पर फैंस को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. पिछली बार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है और क्रिकेट फैंस की उत्सुकता चरम पर है. कुल 20 टीमों की भागीदारी वाला यह महाकुंभ अगले साल फरवरी से मार्च तक चलेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछला खिताब जीत चुकी भारतीय टीम इस बार नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी और खिताब बचाने का लक्ष्य रखेगी.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज मंगलवार, 25 नवंबर को शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का मुकाबला ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से भी होने की उम्मीद है, जिसे लेकर फैंस में रोमांच साफ देखा जा सकता है.
इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत को पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियममें आमने-सामने हो सकती हैं.
7 फरवरी से होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने का अनुमान है और यह 8 मार्च तक चलेगा. इस बार पाकिस्तान अपने सारे ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलेगा, जबकि भारत अपने अधिकतर मुकाबले घरेलू मैदानों पर खेलेगा.
टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें लेंगी हिस्सा
मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली अन्य 18 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई हैं.
टीम इंडिया के मैचों का संभावित शेड्यूल
- 7 फरवरी, मुंबई- भारत बनाम अमेरिका
- 12 फरवरी, दिल्ली- भारत बनाम नामीबिया
- 15 फरवरी, कोलंबो- भारत बनाम पाकिस्तान
- 18 फरवरी, अहमदाबाद- भारत बनाम नीदरलैंड
ग्रुप स्टेज समाप्त होने के बाद कुल 8 टीमें दूसरे राउंड में प्रवेश करेंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा. वहां से दोनों ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.





