अपुन है यहां का सिंघम! नीलामी में RCB ने बनाया था तमाशा, KLass से मिला जवाब; राहुल के दिल में कौन सा मलाल?
DELHI vs RCB मैच में केएल राहुल का बल्ला नहीं, ग़ुस्सा बोला! आईपीएल नीलामी में जब RCB ने उन्हें सिर्फ़ 'फॉर्मेलिटी' के लिए 10 करोड़ की बोली पर छोड़ दिया था, तब से राहुल के दिल में मलाल था. लेकिन दिल्ली की जर्सी पहनते ही उन्होंने RCB पर जमकर निकाल दिया ग़ुस्सा. 53 बॉल पर 93 रन और आखिरी में 'This is my home' वाला स्वैग! जिसके बाद सोशल मीडिया में उनका वीडियो चर्चा में बन गया.

KL Rahul Fire: सोशल मीडिया खोलते ही आज एक ही वीडियो की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. केएल राहुल की वो दबंगई जहां वो कहते दिख रहे हैं, 'ये मेरा इलाका है, यहां का सिंघम मैं हूं!' मैच था दिल्ली बनाम आरसीबी, तारीख थी 10 अप्रैल और स्टेडियम में ऐसा लगा जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो. 14 गेंद में 1 रन चाहिए था, लेकिन राहुल ने SIX मारकर मैच फिनिश किया. वो भी स्टाइल में और यही नहीं, 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 93 रन ठोक दिए. अब ये कोई आम बल्लेबाज़ का काम तो है नहीं!
लेकिन बात सिर्फ मैच की नहीं, मलाल की भी है...
जब 2025 की IPL नीलामी हुई थी, तो चर्चे थे कि केएल राहुल RCB ज्वाइन करेंगे. मगर RCB ने बोली लगाई सिर्फ 10 करोड़ की, और वो भी बस फॉर्मेलिटी के नाम पर. कोई सीरियस प्लान नहीं था. इधर दिल्ली ने दांव चला, 14 करोड़ में खरीद लिया और भाई साहब ने पारी खेलते हुए वो कर दिखाया जो शायद RCB सोच भी नहीं पाई थी. अब सवाल उठता है कि RCB को केएल राहुल चाहिए भी था या वो बस तमाशा बना रहे थे?
एक ऐसा प्लेयर जो आज 27 करोड़ से भी डिज़र्व करता है, उसे नज़रअंदाज़ करना क्या सही था? वहीं ऋषभ पंत जो इस सीजन लखनऊ के कप्तान हैं जो दिल्ली के हुआ करते थे और केएल राहुल लखनऊ के. ऋषभ पंत इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक हैं 27 करोड़ के लेकिन कुछ खास नहीं किया है अभी तक. वहीं दूसरी तरफ बात आती है संजीव गोयंका की.
पिछले सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक ने सबके सामने राहुल को फटकार लगाई थी. वो वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर घूमता है. तो सोचो, राहुल के दिल में कितनी आग भरी होगी! और अब उसी आग में RCB और लखनऊ दोनों जलते दिख रहे हैं, क्योंकि राहुल ने अपनी बैटिंग से सिर्फ मैच नहीं जीता, बल्कि अपना इलाका भी डिक्लेयर कर दिया है. 'Don’t underestimate the silent ones, because जब वो बोलते हैं, तो बल्ला बोलता है!'
'मेरा ग्राउंड, मेरा रूल!'
IPL में इस वक्त एक ही खिलाड़ी का नाम हर जुबान पर है. केएल राहुल! जैसे ही DELHI vs RCB मुकाबले में उन्होंने तूफानी पारी खेली, पूरा स्टेडियम गूंज उठा 'यह मेरा घर है!' राहुल की इस बात पर कप्तान अक्षर पटेल भी मुस्करा कर बोले – 'तेरा ही है भाई!' वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है. राहुल की हर बाउंड्री, हर शॉट में एक अलग ही कॉन्फिडेंस था, जैसे मैदान उनसे डर रहा हो. प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए भी उन्होंने दो टूक कहा – 'यह मेरा ग्राउंड है, इसे किसी और से बेहतर मैं जानता हूं!'
इस तस्वीर में भी मलाल!
दिलचस्प बात ये है कि इस सीज़न राहुल का अंदाज़ पूरी तरह बदला हुआ दिख रहा है. वो पुराने दिन वाला 'डिफेंसिव' राहुल अब गायब है. अब सामने है बेखौफ़, एक्सप्लोसिव और बिंदास राहुल. पिता बनने के बाद पहले मैच से ब्रेक लेने वाले राहुल ने जबरदस्त वापसी की है - ना सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि मैदान पर अपना दबदबा भी जता रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने बल्ले से आग उगली थी. अब राहुल खुद कह रहे हैं कि उन्होंने 'आखिर तक खेलने' का पुराना माइंडसेट छोड़ दिया है. अब वो मैदान पर आते हैं, तो सिर्फ़ अटैक मोड में!