Begin typing your search...

हार्दिक पांड्या को मिला तोहफा, 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI ने निभाया वादा

Hardik Pandya will play Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पंड्या की वापसी न सिर्फ उनके लिए बल्कि बड़ौदा क्रिकेट के लिए भी एक नई शुरुआत है. उनकी मौजूदगी से टीम को बड़ा सहारा मिलेगा, जबकि फैंस भी उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं. यह वापसी उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार करेगी.

हार्दिक पांड्या को मिला तोहफा, 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI ने निभाया वादा
X
Hardik Pandya will play Syed Mushtaq Ali Trophy
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Nov 2024 11:31 AM

Hardik Pandya will play Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. लंबे समय तक टेस्ट टीम और डोमेस्टिक क्रिकेट से दूर रहने के बाद हार्दिक अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. यह वापसी न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम है, बल्कि बड़ौदा टीम के लिए भी बड़ी राहत है.

8 साल बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी

हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. पूरे 8 साल बाद वह फिर से इस प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा की ओर से खेलते दिखाई देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक ने टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह से उपलब्ध कराया है, जिससे बड़ौदा टीम को अतिरिक्त मजबूती मिलेगी.

पिछले सीजन में बड़ौदा टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी, लेकिन इस बार हार्दिक की मौजूदगी से टीम की उम्मीदें बढ़ गई हैं. उनके भाई क्रुणाल पंड्या टीम के कप्तान होंगे, जिनके नेतृत्व में बड़ौदा इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ग्रुप बी में बड़ौदा का मुकाबला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह सीजन 23 नवंबर से शुरू हो रहा है और 15 दिसंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. बड़ौदा टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका मुकाबला उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, कर्नाटक, सिक्किम, सौराष्ट्र और गुजरात की टीमों से होगा. बड़ौदा का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेला जाएगा.

फिटनेस और फॉर्म में लौटने का मौका

हार्दिक के लिए यह टूर्नामेंट अपनी फिटनेस और फॉर्म को परखने का बेहतरीन मौका है. टीम इंडिया इस दौरान कोई वनडे या टी20 सीरीज नहीं खेलेगी, जिससे हार्दिक को घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने का पूरा मौका मिलेगा. इसके साथ ही जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले यह टूर्नामेंट उनके लिए मैच फिटनेस हासिल करने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.

BCCI ने निभाया अपना वादा

हार्दिक पंड्या की इस वापसी के पीछे BCCI की रणनीति भी अहम भूमिका निभा रही है. इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर कड़ा रुख अपनाया था. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी न खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था.

हार्दिक ने तब बोर्ड को भरोसा दिलाया था कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे. इसी वादे के चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A ग्रेड में बनाए रखा गया था. अब हार्दिक का घरेलू क्रिकेट में वापसी करना BCCI के उस फैसले को सही साबित करता है.

अगला लेख