पत्नी से अलग लेकिन बेटे के लिए कुर्बान है जान, गणेश उत्सव के मौके पर हार्दिक पांड्या ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर
Hardik Pandaya: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. गणेश उत्सव के मौके पर ली गई यह खास तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है

Hardik Pandya: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया. हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया पर पांडे परिवार में गणेश चतुर्थी का वीडियो शेयर किया था वहीं अब 12 सितंबर को हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य पांडे की खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. उनका बेटा बप्पा की एक मूर्ति लिए हुए नजर आ रहा है.
हार्दिक पांड्या हमेशा से अपने बेटे अगस्त्य से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे पोस्ट शेयर करते हैं. अपनी पूर्व पत्नी नताशा से अलग होने के बावजूद, हार्दिक ने हमेशा एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं. अगस्त्य के अपनी माँ के साथ भारत लौटने के बाद, हार्दिक ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने बेटे के साथ समय बिताया है.
पांड्या ने शेयर की बेटे की खूबसूरत तस्वीर
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर गणपति पंडाल में ली गई थी, और दूसरी तस्वीर में अगस्त्य गणपति बप्पा की मूर्ति को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स हार्दिक पांड्या की स्टोरी पर रिएक्ट कर रहे हैं. बेटे और पिता के बीच प्रेम देखकर सोशल मीडिया की जनता बेहद उत्साहित.
गौरतलब है कि अगस्त्य कुछ समय सर्बिया में रहने के बाद इस महीने की शुरुआत में अपनी मां नताशा स्टेनकोविक के साथ भारत लौटे थे. भले ही हार्दिक पांड्या का अपनी पत्नी नताशा के साथ तलाक हो गया है लेकिन हार्दिक पांड्या अपने बेटे से अब भी उतना ही प्यार करते हैं.
नताशा और हार्दिक ने किया था तलाक का ऐलान
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. उसी साल 30 जुलाई में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था. 4 साल तक साथ रहने के बाद इसी साल जुलाई में दोनों ने एक साझा बयान शेयर करते हुए एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था.
हार्दिक पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की सीमित ओवरों की टीमों का अहम हिस्सा रहे हैं. चोट के कारण वह 2018 से ही टीम में अंदर और बाहर होते रहे हैं. लंबे समय से हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से दूर है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन और 17 विकेट लिए हैं.