A Master, A Leader... रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर गंभीर ने किया भावुक पोस्ट, हिटमैन के साथ तनाव की अटकलों पर क्या बोले?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रोहित को 'एक रत्न' बताया. गंभीर ने सोशल मीडिया पर रोहित की तारीफ करते हुए लिखा, "A master, a leader & a gem!" रोहित ने 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए और 12 शतक जड़े, साथ ही सफल कप्तान भी साबित हुए.

Gautam Gambhir heartfelt post on Rohit Sharma retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक भावुक संदेश साझा किया है. गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा- A master, a leader & a gem! #RohitSharma", जिसमें उन्होंने रोहित की टेस्ट क्रिकेट में उपलब्धियों और नेतृत्व की सराहना की है.
गंभीर ने हाल ही में अफवाहों को खारिज करते हुए एबीपी इंडिया एट 2024 समिट में कहा कि रोहित के साथ उनके संबंधों में कोई तनाव नहीं है. उन्होंने कहा, " मेरे और रोहित के बीच तनाव की खबरें सिर्फ कुछ लोगों ने, जो यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, या जो एक्सपर्ट बने बैठे हैं, टीआरपी के लिए बोल रहे हैं. हमने दो महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अगर नहीं जीती होती, तो आप मुझसे किस तरह के सवाल पूछते?"
''रोहित ने भारत के लिए जो किया, वह अविश्वसनीय है''
गंभीर ने कहा, ''सिर्फ दो महीने पहले, एक कोच और कप्तान ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी... अब आप रोहित के साथ मेरे रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं? मैं एक इंसान और एक क्रिकेटर के तौर पर उनका सम्मान करता हूं. उन्होंने भारत के लिए जो किया है, वह अविश्वसनीय है.''
रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में बनाए 4301 रन
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 14 में से 9 टेस्ट मैच जीते.
शिखर धवन ने भी दी प्रतिक्रिया
पूर्व साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने भी रोहित के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जीवन में एक नई परीक्षा है. हमेशा की तरह इसमें सफल हो जाओ.
गंभीर और रोहित की यह आपसी सराहना भारतीय क्रिकेट में एक सकारात्मक संकेत है, जो टीम के मजबूत नेतृत्व और एकजुटता को दर्शाता है.