BCCI को चाहिए नया बैटिंग कोच, इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा- मैं हूं न!
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से मिली हार के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की काफी आलोचना हो रही है. कोचिंग स्टाफ में इस समय मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट के साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई बैटिंग कोच की तलाश कर रहा है. अब इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज का रिएक्शन सामन आया है.

Team India Coaching Staff: ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ को बढ़ाने पर विचार कर रही है. वह एक बैटिंग कोच नियुक्त करना चाहती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग स्टाफ बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई का कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन टीम प्रबंधन और बीसीसीआई की चर्चाओं से संकेत मिलता है कि सपोर्ट क्रू को मजबूत करने की जरूरत है. पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गजों के नाम पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है.
केविन पीटरसन बनेंगे बैटिंग कोच?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने कोचिंग स्टाफ बढ़ाने से जुड़े एक X पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा है- मैं उपलब्ध हूं. पीटरसन और गंभीर दोनों ही अपने मजबूत व्यक्तित्व और मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.
पीटरसन मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह अपनी राय व्यक्त करने से नहीं डरते हैं. भले ही वह विवादास्पद हो. वहीं, गंभीर सीधी बात करने और बेहद भावुक इंसान हैं. वे अपनी बात पर अड़े रहने के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर वे कई बार बहस करते हुए देखे गए हैं.
कोहली के बड़े प्रशंसक हैं पीटरसन
पीटरसन और विराट कोहली एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. पीटरसन कोहली के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझे रहे कोहली का हमेशा बचाव किया है.
कोचिंग स्टाफ की हो रही आलोचना
भारत के कोचिंग स्टाफ पर एक नजर डालें तो मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, सहायक कोच अभिषेक नायर, सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कोचिंग स्टाफ की काफी आलोचना हो रही है.