Begin typing your search...

Ranji Trophy में दिल्ली के लिए खेलेंगे Rishabh Pant, क्या Virat Kolhi भी होंगे टीम का हिस्सा?

ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से सीरीज़ हारने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, विराट कोहली के टीम की ओर से खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. पंत और कोहली को रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग चरण मैचों के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.

Ranji Trophy में दिल्ली के लिए खेलेंगे Rishabh Pant, क्या Virat Kolhi भी होंगे टीम का हिस्सा?
X
( Image Source:  ANI )

Rishabh Pant Virat Kohli: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. वे 23 जनवरी को होने वाले मुकाबले में टीम की तरफ से खेलेंगे. यह पुष्टि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक अधिकारी द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटों बाद आई कि उन्हें और विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलना होगा.

'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत ने पुष्टि की है कि वह राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. इससे पहले, पंत और कोहली को रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग चरण मैचों के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा

ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से सीरीज़ हारने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई, जबकि शुभमन गिल पंजाब के लिए खेलते हुए दिखई देंगे. रोहित ने मंगलवार से मुंबई में रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने वाले पंत को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई थी. 27 साल के पंत ने सितंबर 2024 से भारत द्वारा खेले गए सभी 10 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. पंत ने आखिरी बार विदर्भ के खिलाफ 2017-18 के फाइनल में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. दिल्ली इस समय एलीट ग्रुप डी में पांचवें स्थान पर मौजूद सौराष्ट्र से 14 अंक पीछे तीसरे स्थान पर है.

विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस

विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. उन्हें दिल्ली की अनंतिम टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अभी भी उनकी उपलब्धता की कोई पुष्टि नहीं हुई है. डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कोहली से आग्रह किया है कि वे मुंबई के क्रिकेटरों से सीख लेकर 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हो रहे दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलें.

'कोहली का नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में है'

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अशोक शर्मा ने कहा, "विराट कोहली का नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में है. उन्हें मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए. जब भी वे उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा से एक संस्कृति रही है, जहां उनके भारतीय खिलाड़ी जब भी उपलब्ध हों, रणजी मैचों के लिए आते हैं, लेकिन दिल्ली में यह गायब है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी हाल ही में एक समीक्षा बैठक में इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए सुझाव दिया कि जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं और अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए, लेकिन विराट इस मामले पर अपनी चुप्पी बनाए हुए हैं.

'विराट को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए'

शर्मा ने कहा, "बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए. मुझे लगता है कि विराट को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए." हालांकि, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का रुख थोड़ा अलग है. वह चाहते हैं कि कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलें, लेकिन उनका मानना ​​है कि कुछ अन्य कारक भी हैं, जिन पर विचार करने की जरूरत है.

जेटली ने कहा, "अगर कोई राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा है तो जाहिर है कि वह इसमें भाग नहीं ले सकता, लेकिन अगर वह नेशनल टीम के लिए नहीं खेल रहा है तो उसे इसमें भाग लेना चाहिए. चूंकि खिलाड़ियों का प्रबंधन एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाता है, इसलिए उनके भार प्रबंधन आदि के आधार पर कई चीजें होती हैं, लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता सूची में रखना चाहिए, जो बेहद महत्वपूर्ण है.''

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख