Begin typing your search...

एशेज सीरीज के बीच इंग्लैंड क्रिकेट में पसरा मातम, पूर्व दिग्गज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में हुआ निधन

इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ की मौत की खबर ने क्रिकेट जगत में शोक की लहर पैदा कर दी. 62 साल की उम्र ने रॉबिन ने इस दुनिया को अलविदा कहा.

एशेज सीरीज के बीच इंग्लैंड क्रिकेट में पसरा मातम, पूर्व दिग्गज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में हुआ निधन
X
( Image Source:  X/@AnilYadavmedia1 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Dec 2025 5:56 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ अब इस दुनिया में नहीं रहे. 62 साल की उम्र में उनका साउथ पर्थ स्थित अपार्टमेंट में निधन हो गया. उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की, जिसके बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. प्रशंसकों, पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट बोर्ड्स ने स्मिथ के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

स्मिथ 1988 से 1996 के बीच इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा रहे. अपने समय के सबसे बेखौफ और तेज गेंदबाजी के खिलाफ दमदार तरीके से खेलने वाले बल्लेबाजो में उनकी गिनती होती थी. वह 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप की उपविजेता इंग्लैंड टीम में भी शामिल थे. उनके जाने से क्रिकेट जगत एक साहसी और बेहतरीन खिलाड़ी को खो बैठा है.

टेस्ट और वनडे दोनों में छोड़ी गहरी छाप

रॉबिन स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने और 43.67 की औसत से 4,236 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले थे. जिनमें से 3 शतक उन्होंने अकेले वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए थे. स्मिथ ने इंग्लैंड की ओर से लंबे समय तक काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व भी किया.

इसके अलावा रॉबिन ने इंग्लैंड के लिए 71 वनडे मैच खेले थे. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39.01 की औसत से 2419 रन बनाए थे. उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 167 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. जो लंबे समय तक इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना रहा.

मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे थे स्मिथ

2004 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद रॉबिन स्मिथ मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजर रहे थे. इसके बावजूद वे इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहे और युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी.

ECB और हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने व्यक्त किया शोक

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने स्मिथ को याद करते हुए कहा "रॉबिन स्मिथ उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से थे जो दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों का सामना बेहद साहसी अंदाज में करते थे. उन्होंने ऐसी पारियां खेलीं जिनसे इंग्लैंड के फैंस हमेशा गौरवान्वित महसूस करते थे." हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि स्मिथ की विरासत युवा खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख