IND vs AUS: पर्थ में भारत के इन 5 धुरंधरों ने पलटी बाजी, कंगारुओं के घर में तोड़ा उन्हीं का घमंड
India Vs Australia : पर्थ में भारत की यह जीत इस बात का सबूत है कि टीम वर्क से असंभव को संभव किया जा सकता है. हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका को समझते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. खासकर बुमराह, यशस्वी, राहुल, कोहली और रेड्डी जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में लड़ने और जीतने का माद्दा रखती है.

India Vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने एक यादगार जीत दर्ज कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद भारत ने न सिर्फ बेहतरीन वापसी की बल्कि 295 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऑप्टस स्टेडियम में उनका 2018 से चला आ रहा विजयरथ भी थाम दिया. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. यह जीत टीम के सभी खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास का परिणाम थी, लेकिन पांच खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने इस मुकाबले में विशेष योगदान दिया. आइए, जानते हैं इन धुरंधरों के प्रदर्शन के बारे में.
भारत की बड़ी जीत के पांच हीरो
1. जसप्रीत बुमराह: गेंदबाजी का बेजोड़ प्रदर्शन
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. पहली पारी में 5 विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी पारी में भी बुमराह ने ट्रेविस हेड जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट कर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया. मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले बुमराह ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है.
2. यशस्वी जायसवाल: ऐतिहासिक शतक
पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की. उन्होंने 161 रनों की शानदार पारी खेली, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय ओपनर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इस शतक के साथ यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी यह पारी टीम की जीत की नींव साबित हुई.
3. केएल राहुल: ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन
केएल राहुल ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. पहली पारी में 74 गेंदों पर 26 रन बनाकर उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. दूसरी पारी में उन्होंने 77 रनों की पारी खेलते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनिंग जोड़ी के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गई.
4. विराट कोहली: दबाव में मैच-विनिंग शतक
पहली पारी में नाकाम रहने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. खास बात यह रही कि उन्होंने अपने आखिरी 50 रन वनडे शैली में सिर्फ 49 गेंदों में पूरे किए. यह कोहली का टेस्ट करियर का 30वां शतक था, जो इस जीत में निर्णायक साबित हुआ.
5. नीतीश रेड्डी: ऑलराउंड प्रदर्शन का कमाल
डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. पहली पारी में उन्होंने 41 रन बनाकर टीम को 150 तक पहुंचाने में मदद की, जबकि दूसरी पारी में 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गेंदबाजी में उन्होंने मिचेल मार्श का विकेट लिया, जो ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समाप्त करने में मददगार साबित हुआ. रेड्डी का प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि वह भविष्य के लिए एक बड़ा खिलाड़ी बन सकते हैं.