Begin typing your search...

सबको लगा आज फेयरवेल मैच... गौतम गंभीर की बात से बढ़ीं रोहित शर्मा की विदाई की अटकलें, Video Viral

ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर को लेकर चर्चाएं तेज हैं. गौतम गंभीर और रोहित की बातचीत वाला वीडियो वायरल होने के बाद फैंस यह पूछ रहे हैं. क्या यह रोहित का आखिरी मैच था? वहीं कोहली के लगातार दो ‘डक’ ने फैंस को चिंतित कर दिया है.

सबको लगा आज फेयरवेल मैच... गौतम गंभीर की बात से बढ़ीं रोहित शर्मा की विदाई की अटकलें, Video Viral
X
( Image Source:  insta/rohit_cha_fans45 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 25 Oct 2025 8:27 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन चर्चा मैच के नतीजे से ज़्यादा दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर रही. दोनों खिलाड़ियों के करियर के अंत को लेकर अटकलें पहले से ही चल रही थीं, और एडिलेड में मिली हार के बाद यह चर्चा और तेज हो गई. कोहली लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि रोहित ने अर्धशतक जड़कर संघर्ष दिखाया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, मैच के बाद रोहित शर्मा से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गंभीर कहते सुने गए, "रोहित, सबको लग रहा था आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो." इस हल्की बातचीत ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा कि क्या वाकई यह रोहित शर्मा का आखिरी वनडे मुकाबला था? हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

एडिलेड में रोहित की लय में वापसी

पर्थ में 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट होने के बाद एडिलेड में रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की. उन्होंने संयम से खेलते हुए 73 रन बनाए और श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की. उनकी बल्लेबाजी ने भारत को 264/9 तक पहुँचाया, हालांकि टीम यह लक्ष्य बचाने में नाकाम रही और सीरीज़ 0-2 से गंवा दी.

कोहली के लिए कठिन दौर, फैंस में चिंता

विराट कोहली के लगातार दो ‘डक’ (शून्य पर आउट) होना उनके करियर में पहली बार हुआ है. उनकी बॉडी लैंग्वेज और निराशा ने फैंस के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या यह महान बल्लेबाज़ अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है? हालांकि क्रिकेट में फॉर्म अस्थायी होती है, लेकिन कोहली के इस प्रदर्शन ने चर्चा को हवा दे दी है.

दोनों दिग्गजों का ऑस्ट्रेलियाई सफर शायद आखिरी बार

रोहित शर्मा ने पहली बार 2007-08 की CB सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था, जबकि विराट कोहली ने 2011-12 के दौरे पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ कदम रखा और एडिलेड में ही टेस्ट शतक लगाया था. अगले दो वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज़ तय नहीं है, ऐसे में यह संभावना कम है कि ये दोनों खिलाड़ी फिर कभी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के लिए वनडे खेलते दिखें.

फेयरवेल की अटकलें या नई शुरुआत का संकेत?

गंभीर की टिप्पणी ने भले ही रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हों, लेकिन उनके प्रदर्शन ने यह भी साबित किया कि कप्तान अब भी टीम के लिए अहम हैं. वहीं विराट कोहली के लिए यह समय खुद को फिर से साबित करने का है. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है — अब देखना होगा कि क्या यह विदाई की शुरुआत है या एक नई पारी का आगाज़.

रोहित शर्माक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख