Begin typing your search...

हार के बाद भी रोहित शर्मा ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ, कहा - हमने अच्छा खेला

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि मैच भले ही हार गए हों, लेकिन पूरी टीम ने सामूहिक रूप से संघर्ष किया और खुद को साबित करने की कोशिश की.

हार के बाद भी रोहित शर्मा ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ, कहा - हमने अच्छा खेला
X
Rohit Sharma
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Oct 2024 4:21 PM

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि भले ही परिणाम हमारे पक्ष में नहीं था, लेकिन हमने अच्छा क्रिकेट खेला.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कभी-कभी कुछ घंटे का खेल मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकता है, लेकिन इससे यह तय नहीं किया जा सकता कि भविष्य में टीम कैसी रहेगी. रोहित ने यह स्वीकार किया कि पहली पारी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की. उन्होंने विशेष रूप से उन खिलाड़ियों की तारीफ की जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में धैर्य दिखाया और टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया.

हमने नहीं छोड़ी उम्मीद

रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि टीम को 350 रनों से पीछे होने के बावजूद उम्मीदें नहीं छोड़नी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि जब टीम इतने बड़े स्कोर से पीछे होती है, तब रणनीतियां बदलने की बजाय, गेंद पर ध्यान केंद्रित करना और सकारात्मक रहना बेहद जरूरी हो जाता है. कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां देखना बेहद रोमांचक था, जिसने भारतीय टीम को थोड़ा संतुलन प्रदान किया. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कठिन मौकों पर टीम आसानी से ऑलआउट हो सकती थी, लेकिन खिलाड़ियों के प्रयास से टीम ने कड़ा संघर्ष किया.

अगला लेख