Begin typing your search...

ईयोन मॉर्गन ने की इंडियन क्रिकेट की तारीफ, पढ़े कसीदे

Eoin Morgan: भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा स्थिति और उनकी अजेयता, खासकर घरेलू मैदानों पर, अन्य टीमों के लिए एक उदाहरण है. उनकी जीत की भूख और आक्रामकता उन्हें विश्व क्रिकेट में सबसे सफल टीमों में से एक बनाती है. आने वाले वर्षों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत किस तरह अपनी इस मानसिकता के साथ विश्व क्रिकेट पर राज करता है.

ईयोन मॉर्गन ने की इंडियन क्रिकेट की तारीफ, पढ़े कसीदे
X
Eoin Morga
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Oct 2024 10:18 AM

Eoin Morgan: भारत की क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू मैदानों पर जिस तरह का दबदबा बनाया है, वह विश्व क्रिकेट में अद्वितीय है. पूर्व इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ईयोन मॉर्गन ने भारतीय क्रिकेट टीम की मानसिकता और घरेलू परिस्थितियों में उनके दबदबे की प्रशंसा की. एशियाई दिग्गजों ने 2013 से लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीती हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.

हाल ही में कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की टेस्ट जीत ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया. भारत ने तेज़ बल्लेबाजी का नया मापदंड स्थापित करते हुए सबसे तेज़ 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ दिए. बारिश की वजह से खेल के दो दिन खराब होने के बावजूद, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी.

मॉर्गन की नज़र में ‘महानतम टीम’

ईयोन मॉर्गन ने मौजूदा भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक माना. उन्होंने कहा, "भारत को अपने घरेलू मैदानों में सबसे महान टीमों में से एक माना जाना चाहिए. उन्हें इतनी सफलता इसलिए मिलती है क्योंकि उनमें जीतने की भूख और इच्छा कभी कम नहीं होती. वे अपनी जीत को कभी भी हल्के में नहीं लेते. हमारे देश में भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा होता है, लेकिन भारतीय टीम के जैसा रिकॉर्ड किसी और का नहीं है.”

विदेशी मैदानों पर भी जीत का परचम

भारत ने न केवल घरेलू मैदानों पर बल्कि विदेशी जमीन पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही जमीन पर हराया है. इस साल के अंत में भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जो 1991-92 के बाद पहली बार इतने मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.

2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उसके बाद से भारत ने लगातार चार सीरीज में जीत दर्ज की है. इनमें से दो जीत विराट कोहली के नेतृत्व में (2016-17, 2018-19), एक अजिंक्य रहाणे (2021) और एक रोहित शर्मा (2023) के कप्तानी में मिली हैं.

आक्रामक मानसिकता से ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती

मॉर्गन ने कानपुर टेस्ट में भारत की आक्रामक बल्लेबाजी शैली की तारीफ करते हुए कहा कि अगर भारत इसी मानसिकता के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा, तो यह मेजबान टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, "अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में इसी आक्रामकता के साथ खेलता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत से सवाल खड़े हो जाएंगे, खासकर उनके मुख्य स्पिनर नाथन लायन की फिटनेस और उनके खिलाफ भारत की रणनीति पर."

मॉर्गन का मानना है कि यदि भारतीय टीम यह मानसिकता लेकर मैदान पर उतरती है, तो ऑस्ट्रेलिया को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. भारतीय टीम की यह धारणा न केवल उनके घरेलू मैदानों पर, बल्कि विदेशी धरती पर भी उनकी सफलता का राज है.

अगला लेख