तय हो गया Musk का KRA! 1 ट्रिलियन डॉलर सैलरी पाने के लिए करने होंगे ये नामुमकिन काम, कहीं Tesla ने मजाक तो नहीं किया?
टेस्ला सीईओ एलन मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर का वेतन पैकेज मिल सकता है, लेकिन इसके लिए कंपनी को अगले 10 सालों में बड़े लक्ष्यों को हासिल करना होगा। इसमें 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यूएशन, 2 करोड़ गाड़ियां बेचने, 10 लाख रोबोटैक्सी और 10 लाख ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च करना शामिल है. मस्क को पूरे पैकेज के लिए कम से कम 10 साल तक सीईओ बने रहना होगा. हालांकि, हाल ही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट और निवेशकों की चिंता इस महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़े कर रही है.

Tesla के CEO एलन मस्क को आने वाले सालों में $1 ट्रिलियन यानी 83 लाख करोड़ रुपये (830 खरब रुपये) की सैलरी मिल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें नामुमकिन लगने वाले टारगेट पूरे करने होंगे. दस्तावेज़ों में खुलासा हुआ है कि यह मेगा-पैकेज टेस्ला के भविष्य की परफॉर्मेंस से जुड़ा है- सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों तक ही नहीं बल्कि रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक...
इस कॉम्पन्सेशन प्लान में 12 शेयर ट्रांजेस हैं. पहला बड़ा चैलेंज – Tesla की मार्केट वैल्यू को $2 ट्रिलियन तक ले जाना और हर साल 2 करोड़ गाड़ियां बेचनी. तुलना करें तो 2024 में कंपनी ने सिर्फ 20 लाख के आसपास डिलीवरी की थी. आगे के टारगेट और भी दिलचस्प हैं – 10 लाख सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सी और 10 लाख AI ह्यूमनॉइड बॉट्स को मार्केट में उतारना. यानी Tesla को कार कंपनी से बढ़ाकर एक साइ-फाई जैसी टेक पावरहाउस बनाना.
मस्क को 7.5 साल तक कंपनी में बने रहना होगा
शर्त ये भी है कि मस्क कम से कम 7.5 साल तक कंपनी में बने रहें और पूरा ट्रिलियन पैकेज हासिल करने के लिए पूरे 10 साल सीईओ बने रहें. इतना ही नहीं, आखिरी दो ट्रांजेस मस्क के सक्सेशन प्लान यानी उनके रिप्लेसमेंट की रूपरेखा बनाने पर भी आधारित होंगे.
Tesla के मुनाफे में दर्ज की गई गिरावट
ये डील ऐसे समय पर आई है जब Tesla के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. हाल ही में कंपनी का प्रॉफिट $1.39 बिलियन से घटकर $409 मिलियन रह गया। इसके बावजूद कंपनी विस्तार कर रही है- भारत में Tesla ने जुलाई में पहला शोरूम खोलने के बाद अब दिल्ली एरोसिटी के वर्ल्डमार्क-3 में दूसरा Tesla Experience Centre लॉन्च कर दिया है. अब देखना ये है कि एलन मस्क का $1 ट्रिलियन ड्रीम पैकेज हकीकत बनेगा या फिर यह सिर्फ एक हाई-रिस्क मूनशॉट साबित होगा.