Begin typing your search...

भारत में 60 लाख की Tesla Model Y खरीदना कितना सही रहेगा? 5 बड़े फायदे और 5 कमियां- Video

X
Tesla Model Y: 5 Reasons to Buy & 5 Reasons to Avoid | इस 60 Lakh की SUV को खरीदना समझदारी है?
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 17 July 2025 12:40 PM

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी Tesla ने आखिरकार भारत में एंट्री कर ली है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Tesla का पहला शानदार शोरूम खुल गया है. इस शोरूम में फिलहाल Made-in-China Tesla Model Y बिक रही है, जिसकी शुरुआती कीमत है लगभग ₹60 लाख. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये गाड़ी आपके 60 लाख रुपये वसूल करेगी? क्या इसमें इतना दम है? इस वीडियो में जानिए Tesla Model Y की 5 बेहतरीन खूबियां, जो इसे दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार बनाती हैं, और 5 ऐसी कमियां, जिन पर आपको खरीदने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा.


अगला लेख