IND vs NZ: न्यूजीलैंड से टेस्ट में मिली हार से टेंशन में टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को आराम देने की उठी मांग
Ind VS NZ: अंतिम टेस्ट में बुमराह के खेलने पर फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना होगा, लेकिन कार्तिक की यह राय चर्चा का विषय बन गई है.

Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को भारी झटका लगा है. न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है, जिससे भारतीय टीम पर काफी दबाव आ गया है. अब केवल एक टेस्ट मैच बाकी है, जो 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम के पास अपनी साख बचाने का आखिरी मौका होगा, लेकिन पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा है कि इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए.
आखिरी टेस्ट में जीत जरूरी
तीन दिन के अंदर पुणे टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 12 साल बाद कोई सीरीज गंवाई है. इस हार ने न केवल टीम इंडिया के वर्चस्व को चुनौती दी है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी कठिन बना दिया है. यदि भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना है और फाइनल की उम्मीदों को जीवित रखना है, तो मुंबई टेस्ट में जीत जरूरी होगी. ऐसे में बुमराह का टीम में होना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेषज्ञ उन्हें आराम देने की सलाह दे रहे हैं.
बुमराह को आराम देने की मांग
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट में खेलने की बजाय आराम दिया जाना चाहिए. कार्तिक ने एक क्रिकबज शो में अपनी राय रखते हुए कहा कि बुमराह ने हाल ही में काफी मैच खेले हैं, और उन्हें अब ब्रेक की आवश्यकता है ताकि वे आने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स के लिए पूरी तरह से फिट रह सकें. कार्तिक को उम्मीद है कि बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी अन्य खिलाड़ी को तभी बदला जाएगा जब चोट जैसी कोई स्थिति उत्पन्न हो.