Begin typing your search...

दिल्ली कैपिटल्स ने इस भारतीय दिग्गज को बना दिया हेड कोच, देखते रह गए रिकी पोंटिंग

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ हेड कोच ही नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट निदेशक की भूमिका में भी बदलाव किया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह अब वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है. यह बदलाव टीम को नई दिशा में ले जाने की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस भारतीय दिग्गज को बना दिया हेड कोच, देखते रह गए रिकी पोंटिंग
X
Hemang Badani
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 4:34 PM

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियों का दौर जोरों पर है, और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने फैंस को चौंकाते हुए एक बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली कैपिटल्स, जो अभी तक आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, ने इस बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है. टीम ने अपने हेड कोच की भूमिका में भारतीय क्रिकेट के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेमंग बदानी को नियुक्त किया है, जिससे रिकी पोंटिंग की जगह भर दी गई है. पोंटिंग, जिन्होंने पिछले सात सीजन तक दिल्ली को कोचिंग दी थी, अब इस भूमिका से अलग हो गए हैं.

रिकी पोंटिंग को क्यों कहना पड़ा अलविदा?

रिकी पोंटिंग का नाम क्रिकेट जगत में सम्मानित है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में स्थिरता देने का काम किया है. हालांकि, कई कोशिशों के बावजूद दिल्ली अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब नए जोश के साथ मैदान में उतरना चाहती है, और इसके लिए कोचिंग ढांचे में बदलाव करना जरूरी समझा गया. पोंटिंग का सात साल का सफर यहां समाप्त हुआ और उनकी जगह हेमंग बदानी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भले ही हेमंग बदानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हों, लेकिन उन्होंने कोचिंग के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया है. बदानी ने 4 टेस्ट और 40 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं, लेकिन उनका असली कमाल घरेलू और फ्रैंचाइजी क्रिकेट में देखा गया है. बदानी ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपॉक सुपर गिलिज को तीन बार खिताब जितवाया है और इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ फील्डिंग कोच और स्काउट के तौर पर काम किया है.

प्रवीण आमरे को भी कहना पड़ा अलविदा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है, और वह है प्रवीण आमरे का कोचिंग स्टाफ से हटना. आमरे, जो 2014 से दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में जुड़े थे, अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे. टीम मैनेजमेंट ने उनका कॉन्ट्रैक्ट न बढ़ाने का फैसला लिया है.

अगला लेख