'उसे नींद से उठाने के लिए झटके की जरूरत थी', पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड होने पर DC के मालिक पार्थ जिंदल
Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ का करियर एक बार फिर चुनौतीपूर्ण मोड़ पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस झटके से सबक लेकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे. अगर वह अपनी फिटनेस और अनुशासन पर ध्यान देंगे, तो निश्चित रूप से वह फिर से अपनी खोई हुई पहचान हासिल कर सकते हैं.

एक समय था जब पृथ्वी शॉ की तुलना क्रिकेट जगत के दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से की जाती थी. लेकिन आज यह युवा खिलाड़ी अपनी अनुशासनहीनता और खराब रवैये के कारण खेल के मैदान से दूर होता जा रहा है. भारत को 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2022 में, उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. बावजूद इसके, आईपीएल 2025 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया.
झटका जरूरी था: पार्थ जिंदल
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल का मानना है कि पृथ्वी शॉ को अपने करियर और जीवन में सुधार लाने के लिए इस झटके की आवश्यकता थी. स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए जिंदल ने कहा, "पृथ्वी एक शानदार खिलाड़ी है, लेकिन कई बार उसे गलत समझा गया. किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसे झटके जरूरी होते हैं जो उसे उसकी नींद से जगाएं. मुझे भी अपने जीवन में कई बार ऐसे झटकों की जरूरत पड़ी."
तारीफों का दबाव और गलतियां
जिंदल ने शॉ के शुरुआती करियर के दबावों के बारे में बात करते हुए कहा, "जब आप बचपन से सुनते हैं कि आप खास हैं, सबसे प्रतिभाशाली हैं, और सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ आपका नाम लिया जाता है, तो यह एक अलग दबाव पैदा करता है. लोग उन्हें लारा या सचिन कहकर बुलाते थे. मुंबई क्रिकेट में हर कोई उनकी तारीफ करता था. शायद यही वजह थी कि पृथ्वी शॉ को इस समय एक झटके की जरूरत थी."
सुधार की गुंजाइश
पार्थ जिंदल ने पृथ्वी के भविष्य को लेकर आशा जताई और कहा कि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, "शॉ को अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा और क्रिकेट के प्रति अपना प्यार दोबारा जगाना होगा. उन्हें अनुशासन में रहकर नेट्स पर कड़ी मेहनत करनी होगी. मुझे विश्वास है कि वह अपनी गलतियों को समझकर बेहतर वापसी करेंगे."
आईपीएल में शॉ का प्रदर्शन
79 आईपीएल मैचों में शॉ ने 23.95 की औसत और 147.47 की स्ट्राइक रेट से कुल 1892 रन बनाए हैं. इसमें 14 अर्धशतक भी शामिल हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते इस सीजन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.