Begin typing your search...

हट गया डेविड वॉर्नर पर लगा हुआ लाइफटाइम बैन, CA का बड़ा फैसला

David Warner: 2018 में सैंडपेपर विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध लगाया था. अब, 6 साल बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया है.

हट गया डेविड वॉर्नर पर लगा हुआ लाइफटाइम बैन, CA का बड़ा फैसला
X
David Warner
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Oct 2024 10:53 AM

David Warner: डेविड वॉर्नर पर लगे लीडरशिप बैन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बड़ा निर्णय लिया है. 2018 में सैंडपेपर कांड के बाद CA ने वॉर्नर पर टीम नेतृत्व का आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी भूमिका में कप्तानी नहीं कर सकते थे. लेकिन 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस पुराने फैसले में संशोधन करते हुए शुक्रवार को वॉर्नर से यह बैन हटाने का ऐलान किया है.

हालांकि वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अब भी बीबीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग्स में सक्रिय हैं. इस फैसले के बाद अब वॉर्नर आगामी बीबीएल सीजन में सिडनी थंडर्स की कप्तानी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, वॉर्नर ने हाल ही में एक तीन सदस्यीय पैनल के समक्ष अपनी अपील पेश की थी. इस पैनल में एलन सुलिवन के.सी., जेफ ग्लीसन के.सी., और जेन सीराइट शामिल थे. इन सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकाला कि वॉर्नर ने सभी आवश्यक शर्तों को पूरा किया है, जिससे उन पर लगा बैन हटाया जा सके.

पैनल ने कहा कि वॉर्नर का पेश किया गया मामला काफी संतोषजनक और सच्चाई से भरा हुआ था. उन्होंने वॉर्नर की पश्चाताप भरी भावना और उनके उत्तरों में दिखे ईमानदारी को सराहा. पैनल ने माना कि वॉर्नर ने अपने आचरण की पूरी जिम्मेदारी ली है और उन्हें अपने किए का गहरा पश्चाताप है. इस कारण यह फैसला तुरंत प्रभावी कर दिया गया.

अगला लेख