CSK, IPL Auction 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदे 20 खिलाड़ी, देखें कैसी है पूरी टीम
Chennai Super Kings full squad: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस नई टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं. अब देखना होगा कि यह टीम मैदान पर किस तरह से अपना दमखम दिखाती है.

Chennai Super Kings full squad: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में एक बार फिर अपने शानदार रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया. टीम ने 20 नए खिलाड़ियों को जोड़ते हुए अपने दस्ते को मजबूती दी. नूर अहमद चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वहीं, टीम के पूर्व दिग्गज आर अश्विन की नौ साल बाद वापसी ने फैंस को खासा उत्साहित किया.
आर अश्विन की घर वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल कर उनकी घर वापसी कराई. यह ऑलराउंडर नौ साल बाद फिर से पीली जर्सी में नजर आएगा. वहीं, रचिन रवींद्र को राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 4 करोड़ रुपये में टीम में बनाए रखा गया. अश्विन और रचिन जैसे खिलाड़ियों की एंट्री ने टीम की बॉलिंग और बैटिंग को संतुलित किया है.
नूर अहमद बने सबसे महंगे खिलाड़ी
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद पर CSK ने बड़ा दांव खेलते हुए 10 करोड़ रुपये खर्च किए. उनकी घातक गेंदबाजी टीम को स्पिन डिपार्टमेंट में और मजबूत बनाएगी. खलील अहमद, जिन्हें 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा गया, टीम के पेस अटैक को गहराई देंगे.
5 खिलाड़ियों पर 65 करोड़ खर्च
ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 5 स्टार खिलाड़ियों को 65 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसमें कप्तान एमएस धोनी (4 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीषा पाथिराना (13 करोड़), और शिवम दुबे (12 करोड़) शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम की कोर मजबूत बनी रही.
ऑक्शन में खरीदे गए प्रमुख खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में बड़ी चतुराई से अपनी बाकी की टीम तैयार की. यहां कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है:
आर अश्विन: 9.75 करोड़
डेवॉन कॉन्वे: 6.25 करोड़
राहुल त्रिपाठी: 3.40 करोड़
रचिन रवींद्र: 4 करोड़
खलील अहमद: 4.80 करोड़
नूर अहमद: 10 करोड़
सैम करन: 2.40 करोड़
विजय शंकर: 1.20 करोड़
नाथन एलिस: 2 करोड़
फाइनल टीम का स्वरूप
रिटेन खिलाड़ी:
एमएस धोनी (कप्तान)
ऋतुराज गायकवाड़
रवींद्र जडेजा
मथीषा पाथिराना
शिवम दुबे
टीम में अब युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है. टीम के पास अश्विन, नूर अहमद और खलील अहमद जैसे गेंदबाज हैं, जबकि डेवॉन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी और सैम करन बैटिंग लाइनअप को मजबूती देंगे.
नए सीजन में क्या खास?
आईपीएल 2025 में CSK ने अपने पुराने अनुभव और नए टैलेंट का बेहतरीन मिश्रण तैयार किया है. एमएस धोनी की कप्तानी और खिलाड़ियों का संतुलन इस टीम को खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल करता है.