Begin typing your search...

IND Vs AUS LIVE: राहुल ने सिक्स लगाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया, कंगारू चारों खाने चित्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए, जिसे भारत ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने 2023 के वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

IND Vs AUS LIVE: राहुल ने सिक्स लगाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया, कंगारू चारों खाने चित्त
X

Champions Trophy First Semi-final India Vs Australia LIVE : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच को 4 विकेट से जीतकर भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सिक्स लगाकर भारत को जीत दिला दी. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए, जिसे भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा, केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने भी 24 गेंदों पर 28 रन की तूफानी पारी खेली.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिले.

स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने लगाया शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतक लगाए. स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन, कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन, ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन, जो इंगलिश ने 11 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रन, बेन ड्वारशुईस ने 19 रन, एडम जंपा ने 7 रन और नाथन एलिस ने 10 रन बनाए. कूपर कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तनवीर सांगा 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर क्या कहा?

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा, "मैं दोनों के लिए तैयार था. जब आप भ्रमित होते हैं, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच की प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. हमने पिछले तीन मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे. यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से जारी रखना चाहते हैं, जहां हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो कम स्कोर पर रोकना होगा."

India Vs Australia Match LIVE Updates

  • भारत को 47.5 ओवर में छठा झटका लगा. हार्दिक पांड्या छक्का मारने की चक्कर में कैच आउट हो गए. उन्होंने 28 रन बनाए. उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया.
  • भारत को 42.4 ओवर में पांचवां झटका लगा. विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम जंपा ने ड्वारशुईस के हाथों कैच आउट कराया.
  • ऑस्ट्रेलिया को नाथन एलिस ने चौथी सफलता दिलाई. उन्होंने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. अक्षर ने 30 गेंदों पर 27 रन बनाए. भारत का स्कोर इस समय 178 रन है.कोहली 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
  • भारत को 26.2 ओवर में तीसरा झटका लगा. एडम जंपा ने श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. कोहली और अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई.
  • विराट कोहली ने 24.5 ओवर में जंपा की गेंद पर चौका लगाकर अपनी 74वीं हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 53 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
  • भारत को 7.5 ओवर में दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्हें कोनोली ने आउट किया.
  • भारत को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. उपकप्तान शुभमन गिल को बेन ड्वारशुईस ने क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल ने 11 गेंद पर 8 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हार्दिक पांड्या ने एडम जंपा को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेट दिया. जंपा ने 12 गेंदों पर 7 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया को 48.6 ओवर में 262 रन के स्कोर पर नौवां झटका लगा. उन्हें शमी ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया. एलिस ने 1 छक्के की मदद से 7 गेंद पर 10 रन बनाए. शमी ने अपने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके.
  • ऑस्ट्रेलिया को 47.1 ओवर में 249 रन के स्कोर पर आठवां झटका लगा. हार्दिक पांड्या की गेंद पर श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो पर एलेक्स कैरी रन आउट हो गए. उन्होंने 57 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया को 45.2 ओवर में 240 रन के स्कोर पर सातवां झटका लगा. वरुण चक्रवर्ती ने बेल ड्वारशुईस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 1 चौके और 1 छक्का लगाया. चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में 49 रन देकर २ विकेट चटकाए.
  • ऑस्ट्रेलिया को 37.3 ओवर में 205 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल छक्का लगाने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया को 36.4 ओवर में 198 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा. कप्तान स्टीव स्मिथ 96 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
  • ऑस्ट्रेलिया को 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर 144 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. जोश इंगलिश 11 रन बनाकर जडेजा का दूसरा शिकार बने.स्मिथ ने 25.5 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. वे अभी भी 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने अब तक वनडे में 180 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 120 रन दिए और 4 बार उन्हें आउट किया. इस दौरान लाबुशेन ने 66.67 की स्ट्राइक रेट और 30 की औसत के साथ रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया को 22.3 ओवर में मार्नस लाबुशेन के रूप में तीसरा झटका लगा. उन्हें रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. उन्होंने 36 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 100 रन पूरे किए. मार्नस लाबुशेन ने सिक्स जड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया. स्मिथ और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई
  • ऑस्ट्रेलिया को 8.2 ओवर में 54 रन पर दूसरा झटका लगा. खतरनाक लय में दिख रहे ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही पवेलियन भेज दिया. हेड ने अपनी 33 गेंद की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
  • ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली के रूप में पहला झटका दिया. कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. शमी ने अब तक 2 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीस सांगा को टीम में शामिल किया गया है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारत का पलड़ा भारी

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक आईसीसी नॉकआउट्स में 7 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें 4 बार भारत को जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी?

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 2 में भारत को जीत मिली है, जबकि 1 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. वहीं, 1 मैच बारिश के कारण नहीं हो सका.

पिच और परिस्थितियां

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. हाल के मैचों में स्पिनरों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. इससे यह उम्मीद की जा रही है कि वे इस मुकाबले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

टीम चयन और रणनीति

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखते हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना होगा. टीम प्रबंधन के सामने यह निर्णय लेना महत्वपूर्ण होगा कि वे अतिरिक्त सीम गेंदबाज को शामिल करें या नहीं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस टूर्नामेंट में बारिश से प्रभावित मैचों के कारण पर्याप्त खेल समय नहीं मिल पाया है, जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हुई है. इसके बावजूद, ऑस्ट्रेलिया बड़ी प्रतियोगिताओं में हमेशा से मजबूत प्रदर्शन करती आई है. कप्तान स्टीव स्मिथ इस चुनौती से भली-भांति परिचित हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांगा.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख