Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज, क्या NZ से 2000 में मिली हार का बदला ले पाएगा IND? जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत न्यूजीलैंड से 2000 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा. वहीं, न्यूजीलैंड 2023 के वनडे वर्ल्डकप में मिली हार का हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज, क्या NZ से 2000 में मिली हार का बदला ले पाएगा IND? जानें  कैसी होगी प्लेइंग 11
X

Champions Trophy Final Match India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत तीसरी बार, जबकि न्यूजीलैंड दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि न्यूजीलैंड को इकलौती हार भारत से मिली है.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से 25 साल पहले मिली हार का बदला लेना चाहेगा. उस मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, न्यूजीलैंड 2023 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली हार को भूला नहीं होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है.

विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें

जब-जब बड़े मुकाबलों की बात होती है तो उम्मीदें विराट कोहली से बढ़ जाती हैं. उन्हें बड़े मैचों का प्लेयर माना जाता है. इसे उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सही साबित किया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

कोहली के अलावा, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. फैन्स रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. अगर रो-को की जोड़ी हिट रही तो भारत लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम करेगा.

वरुण चक्रवर्ती की स्पिन से कैसे पार पाएगी न्यूजीलैंड की टीम?

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो विकेट लिए थे. ऐसे में उम्मीद है कि वे एक बार फिर कीवियों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकेंगे.

चक्रवर्ती के अलावा, मोहम्मद शमी से भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी पर भी सभी की निगाहें हैं. अगर स्पिनर अपना कमाल दिखाते हैं तो भारत को जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरुर्के.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख