Begin typing your search...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा Champions Trophy का Final मुकाबला, 25 साल बाद फिर से दोनों की खिताबी भिड़ंत

Champions ट्रॉफी Final IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी, जो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा Champions Trophy का Final मुकाबला, 25 साल बाद फिर से दोनों की खिताबी भिड़ंत
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 March 2025 10:45 PM IST

Champions Trophy Final IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी, जो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जबकि न्यूजीलैंड ने आज दक्षिण अफ्रीका को 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. इससे पहले, 2 मार्च को खेले गए लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था.

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य को नहीं मात से पाई और ऑल आउट हो गई और अब अपने घर के लिए रवाना हो जाएगी तो वहीं भारत 9 मार्च को इंडिया का झंडा बुलंद करेगा. हालांकि जो जीतेगा वहीं सिकंदर होगा.

अब फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

टीम इंडिया ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पहले ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान को भी इसी अंतर से मात दी. तीसरे और आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 9 मार्च, रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में उतरेगा. रोहित शर्मा चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

अगला लेख