Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा पाकिस्तान, किसका पलड़ा है भारी?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आज से शुरुआत हो रही है. पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कुछ दिन पहले हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम ने 2 बार पाकिस्तान को हराया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा पाकिस्तान, किसका पलड़ा है भारी?
X

ICC Champions Trophy 2025:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आज से शुरुआत हो रही है. पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना मेजबान पाकिस्तान से होगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन 2017 में हुआ था. पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

हाल ही में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने दो बार पाकिस्तान को हराया था. वह 2019 के बाद किसी अन्य टीम की तुलना में पाकिस्तान में ज्यादा 11 वनडे खेले हैं.

न्यूजीलैंड ने पिछले 4 मैचों में 3 में दर्ज की जीत

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 2000, 2006 और 2009 में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. पिछले 11 मैचों की बात करें तो कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पिछले 4 मुकाबलों में उसने 3 में जीत हासिल की है.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच लाइव कहां देखें?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच को आप जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा, स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा. मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, बाबर आज़म, कामरान गुलाम/सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हैरिस रउफ.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विल यंग/रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ/जैकब डफी और विल ओ'रुरके.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख