Begin typing your search...

पर्थ में 4 दिनों में ही गौतम की 'गंभीर' सेना को हरा देंगे कंगारू, पूर्व ऑलराउंडर का बेतुका बयान

India Vs Australia: ब्रैंडन जूलियन ने भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की कमी की भी ओर इशारा किया और कहा कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है. इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण मजबूत दिखाई दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज का परिणाम इस पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम बेहतर बल्लेबाजी कर पाती है.

पर्थ में 4 दिनों में ही गौतम की गंभीर सेना को हरा देंगे कंगारू, पूर्व ऑलराउंडर का बेतुका बयान
X
Gautam Gambhir and Rohit Sharma
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Nov 2024 12:46 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ब्रैंडन जूलियन ने भारतीय टीम पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि पर्थ में आगामी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया, भारत को महज चार दिनों में हरा देगा. उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान अपनी राय रखते हुए कहा कि भारतीय टीम इस समय जबरदस्त दबाव में है. भारत के कप्तान की गैरमौजूदगी और विराट कोहली की खराब फॉर्म से टीम का मनोबल कमजोर हुआ है. इसके साथ ही भारतीय कोच गंभीर द्वारा सीनियर खिलाड़ियों का बचाव करना भी टीम के अंदरूनी तनाव की ओर संकेत देता है. जूलियन का मानना है कि ऐसे हालातों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास भारत को हराने का सुनहरा अवसर है, विशेष रूप से तब, जब भारत ने पिछले कुछ सीरीज में सफलता नहीं पाई है.

'भारत के बल्लेबाज करेंगे संघर्ष'

जूलियन ने दावा किया कि भारत की बल्लेबाजी क्रम में संघर्ष देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना लेती है और आक्रामक रवैया अपनाती है, तो पहले टेस्ट में ही चार दिनों के भीतर जीत हासिल की जा सकती है. उन्होंने भारतीय टीम के अनुभव और काबिलियत को माना, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज हारने के बाद भारत पर दबाव बढ़ा है. अब भारत को पर्थ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिसके बाद गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेलने का दबाव भी उन पर होगा. जूलियन ने कहा कि गाबा में होने वाला मैच भारतीय टीम के लिए अतिरिक्त मुश्किल साबित हो सकता है, जिससे यह समय ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराने का आदर्श समय बन जाता है.

जूलियन को उम्मीद नहीं है कि इस सीरीज में बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे; बल्कि उन्होंने 300-350 के स्कोर को ही निर्णायक बताया. उन्होंने कहा कि एक या दो महत्वपूर्ण साझेदारियां ही मैच का रुख बदल सकती हैं. इस तरह से, जूलियन की यह भविष्यवाणी और टिप्पणी भारतीय टीम पर दबाव का संकेत देती है. उनके अनुसार, इस दबाव का लाभ उठाकर ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति में धकेल सकता है.

अगला लेख