'मोहम्मद शमी जल्द टीम इंडिया में करेंगे वापसी', जीत के बाद बंगाल के कोच ने खोल दिए पत्ते
Mohammed Shami : मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन और कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला की तारीफ से यह साफ है कि शमी जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. उनकी वापसी से भारतीय टीम को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मजबूत गेंदबाजी की उम्मीदें हैं.

रणजी ट्रॉफी के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल की शानदार जीत के बाद, बंगाल टीम के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की सराहना की. शुक्ला ने यह भी कहा कि 34 वर्षीय शमी भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही वापसी कर सकते हैं. उनका यह बयान ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के संदर्भ में सामने आया है.
शमी के प्रदर्शन की कोच ने की सराहना
रणजी ट्रॉफी के इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने मध्यप्रदेश को 11 रन से हराया. मैच के निर्णायक पलों में मोहम्मद शमी का जबरदस्त प्रदर्शन टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुआ. शुक्ला ने कहा, "यह हमारे लिए 'करो या मरो' मैच था, क्योंकि बारिश के कारण हमारी टीम दो मैच पहले ही गंवा चुकी थी. शमी का प्रदर्शन वास्तव में काबिल-ए-तारीफ था. अब हर कोई इंतजार कर रहा है कि वह भारतीय टीम में कब वापसी करेंगे. मुझे लगता है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे."
बंगाल के कोच ने शमी के मैदान पर समर्पण की भी सराहना की और कहा, "शमी ने अपनी वापसी के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन किया. उनका समर्पण देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वह एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उनका आत्मविश्वास और खेल के प्रति जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है."
शमी की सोशल मीडिया पर पोस्ट
मोहम्मद शमी ने इस अहम जीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "यादगार मैच. रणजी ट्रॉफी में बंगाल की 11 रनों की शानदार जीत. हर विकेट, हर रन और मैदान पर हर पल मेरे अविश्वसनीय प्रशंसकों के लिए समर्पित है. आपका प्यार और समर्थन मुझे हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है. इस सीजन को हमेशा के लिए यादगार बनाते हैं."
पिछले साल नवंबर में, शमी विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हो गए थे, क्योंकि उनके टखने में चोट आई थी, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. लगभग एक साल के बाद, शमी ने रणजी ट्रॉफी के इस मैच के माध्यम से वापसी की. इस मैच में उन्होंने मध्यप्रदेश की दोनों पारियों में कुल 43.2 ओवर गेंदबाजी की और 156 रन देकर सात विकेट झटके, जिससे बंगाल को जीत दिलाने में मदद मिली.
शमी का गेंदबाजी प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के खिलाफ इस मैच में शमी ने अपनी गेंदबाजी से गहरा प्रभाव छोड़ा. उन्होंने मध्यप्रदेश की पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर चार विकेट लिए. इसके बाद, उन्होंने दूसरी पारी में 24.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 102 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही, शमी ने बंगाल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 37 रन भी बनाए, जो टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए.