Begin typing your search...

BCCI ने जारी किया नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची का ऐलान कर दिया है. इस बार ए+ कैटेगरी में चार प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा. बोर्ड ने कुल 34 खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेड में बांटा है, जिनकी किस्मत इस नए कॉन्ट्रैक्ट से चमकी है.

BCCI ने जारी किया नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में मिली जगह
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 April 2025 12:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह प्रदर्शन और भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर ही खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देता है. सोमवार को जारी की गई नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक) में कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. खास बात ये रही कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी ने ये साफ कर दिया है कि बोर्ड अभी भी उनके भीतर संभावनाएं देख रहा है, भले ही पिछली बार उन्हें बाहर कर दिया गया था.

इस बार की लिस्ट में अनुभवी सितारों को भी भरपूर सम्मान मिला है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को ए प्लस ग्रेड में रखा गया है, जबकि इनमें से कुछ ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. यह चयन न सिर्फ उनके बीते वर्षों के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि आने वाले समय में उनके मार्गदर्शन की अहमियत को भी रेखांकित करता है.

चार कैटेगरी में है लिस्ट

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को चार श्रेणियों में बांटा गया है. ए प्लस में 4, ए ग्रेड में 6, बी ग्रेड में 5 और सी ग्रेड में 19 खिलाड़ी शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह फिलहाल टॉप ग्रेड के इकलौते खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं, जिससे उनकी निरंतरता और फिटनेस का स्तर भी झलकता है. बीसीसीआई का यह कदम एक ओर जहां अनुभवी खिलाड़ियों को सम्मान देता है, वहीं उभरते सितारों के लिए एक प्रेरणा भी है.

कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल?

ए प्लस ग्रेड में उन चार दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को लंबे समय तक नेतृत्व और स्थायित्व प्रदान किया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा. ये चारों खिलाड़ी न सिर्फ भारत की जीतों के सूत्रधार रहे हैं, बल्कि उनका अनुभव टीम के लिए अभी भी अमूल्य है. ए ग्रेड में कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज, बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल हैं. और बी ग्रेड में पांच नाम शामिल किए गए हैं, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर.

इनसे है बोर्ड को उम्मीद

सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो या तो हाल ही में डेब्यू कर चुके हैं या फिर सीमित अवसरों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं. इनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी भविष्य के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख