चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, कोच और सपोर्ट स्टाफ की भी बल्ले-बल्ले
दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया.

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पुरस्कार की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि विजयी टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपये और सहायक स्टाफ को 50 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे.
हर खिलाड़ी को मिल रहे इतने रुपये
सैकिया ने कहा, "2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में से प्रत्येक को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. बाकी कोच और सहयोगी स्टाफ सदस्यों को 50 लाख रुपये मिलेंगे. सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई के बाकी अधिकारियों जैसे मीडिया मैनेजर और संपर्क अधिकारी को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे. आईसीसी द्वारा चैंपियन भारतीय टीम को दी जाने वाली पुरस्कार राशि केवल खिलाड़ियों को दी गई है और प्रत्येक खिलाड़ी को 1,43,58,000 रुपये मिल रहे हैं."
भारत का क्रिकेट इकोसिस्टम है शानदार
इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना एक खास उपलब्धि है. यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिबद्धता और शानदार प्रदर्शन के सम्मान में दिया जा रहा है." बिन्नी ने आगे कहा कि यह जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इकोसिस्टम को दर्शाती है. उन्होंने याद दिलाया कि 2025 में यह भारत का दूसरा आईसीसी खिताब है, इससे पहले भारत की अंडर-19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता था.
उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरणा देगा टीम इंडिया का प्रदर्शन
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम का प्रदर्शन उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा. इस जीत ने फिर से साबित किया है कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढ़ता और विजयी मानसिकता की मजबूत नींव पर खड़ा है."
चैंपियंस ट्रॉफी में बजा भारत का डंका
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन किया और बिना कोई मैच हारे फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बंग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.