Begin typing your search...

​'टमाटर बेचने वाला भी PCB से अच्छा जानता है', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बुरी तरह क्यों भड़का पूर्व खिलाड़ी?

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पीसीबी और चयन समिति पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि पीसीबी से अच्छा तो टमाटर वाला जानता है. अली ने चयन समिति से इस्तीफा देने की मांग की. आखिर बासित अली अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर क्यों भड़के हैं और चयन समिति से इस्तीफा देने को कह रहे हैं, आइए जानते हैं...

​टमाटर बेचने वाला भी PCB से अच्छा जानता है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बुरी तरह क्यों भड़का पूर्व खिलाड़ी?
X

Basit Ali slams PCB : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए कहा है कि टमाटर बेचने वाला भी PCB से बेहतर जानता है." उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 3-0 से वनडे सीरीज में हार के बाद चयन समिति से इस्तीफा देने की मांग की है.

बासित अली ने टीम चयन और रणनीति पर सवाल उठाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज हारने से पहले पाकिस्तान अपनी मेजबानी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.

चयन समिति के फैसलों पर व्यक्त किया असंतोष

अली ने चयन समिति के फैसलों पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अलीम डार, असद शफीक, अजहर अली, आकिब जावेद और हसन चीमा की टीम को इस्तीफा दे देना चाहिए. इनके पास टीम बनाने में विशेषज्ञता की कमी है.

'चयन समिति को नहीं पता टीम कैसे बनाई जाती है'

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि चयन समिति को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें नहीं पता है कि टीम कैसे बनाई जाती है. चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने तक, यह एक फ्लॉप शो रहा है. यहां तक कि टमाटर बेचने वाला भी पूछ रहा था कि आपने चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनरों को क्यों शामिल नहीं किया.

'आकिब जावेद को अपना पद छोड़ देना चाहिए'

बासित अली ने कहा कि आकिब जावेद को अपना पद छोड़ देना चाहिए. अगर आप चार महीने और रुकते हैं तो आप बांग्लादेश से भी हार जाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल

  • बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2026 और वनडे वर्ल्डकप 2027 को ध्यान में रखते हुए चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया था.
  • टी-20 की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई, लेकिन टीम को पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.
  • वनडे सीरीज में तो पाकिस्तान का और बुरा हाल हुआ. न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
  • यह हार तब मिली है, जब न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कान्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियम्सन, मिचेल सैंटनर और टॉम लैथम जैसे खिलाड़ी नहीं थे.

'टी-10 टूर्नामेंट शुरू करें पीसीबी अध्यक्ष'

बासित अली ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से टी-10 टूर्नामेंट शुरू करने पर विचार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, तैयब ताहिर और इमाम-उल-हक जैसे खिलाड़ियों को पावर हिटिंग सीखने की जरूरत है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख