Begin typing your search...

Bangladesh vs South Africa: टेस्ट में एक गेंद पर बन गए 10 रन, जानें कैसे हुआ ये करिश्मा

इस अनोखी घटना ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की घटनाएं मैच को रोमांचक बना देती हैं और दर्शकों के लिए हमेशा यादगार बन जाती हैं.

Bangladesh vs South Africa: टेस्ट में एक गेंद पर बन गए 10 रन, जानें कैसे हुआ ये करिश्मा
X
Ban Vs SA
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 31 Oct 2024 8:33 AM

Bangladesh vs South Africa: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस रोमांचक होती जा रही है. साउथ अफ्रीका के बांग्लादेश दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. इस मैच में बांग्लादेश ने एक ही गेंद पर 10 रन बना लिए, और ये घटना क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई. आइए जानते हैं, आखिर कैसे बांग्लादेश को एक गेंद पर 10 रन मिले.

एक गेंद पर 10 रन कैसे बने?

बांग्लादेश की पारी शुरू होते ही उनके स्कोरकार्ड में 10 रन जुड़ गए, जो कि थोड़ा अजीब था. असल में, ये 10 रन दो हिस्सों में बने. जब बांग्लादेश ने बल्लेबाजी शुरू की तो उनके खाते में पहले से ही 5 पेनल्टी रन जुड़ गए थे. ये रन साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी के गलत तरीके से पिच पर दौड़ने की वजह से मिले थे. मुथुसामी ने अपनी पारी के दौरान 68 रन बनाए, लेकिन पिच पर भागते समय नियमों का उल्लंघन कर बैठे, जिसके कारण बांग्लादेश को 5 पेनल्टी रन मिल गए.

इसके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने गेंदबाजी शुरू की. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन दूसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि स्कोर में 5 और रन जुड़ गए. दरअसल, दूसरी गेंद नो-बॉल थी और उस पर चार बाई रन भी बने. इस तरह से उस एक गेंद पर कुल मिलाकर 10 रन बन गए.

मैच का हाल

मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 575 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. जवाब में बांग्लादेश की हालत कमजोर दिख रही है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 38 रन बनाए हैं और वे अभी भी 537 रन पीछे हैं. अब बांग्लादेश के पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं, जिससे उन पर हार का खतरा मंडरा रहा है.

अगला लेख