BAN vs SA: तैयार हो गई शाकिब अल हसन के विदाई की स्क्रिप्ट, बांग्लादेश ने घोषित की पहले टेस्ट मैच के लिए टीम
BAN vs SA: 37 वर्षीय यह स्टार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है, और अब वह अपने घरेलू मैदान पर इसे अंतिम रूप देने जा रहे हैं.

BAN vs SA: बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टेस्ट विदाई का समय आ गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शाकिब भी शामिल हैं. यह महत्वपूर्ण मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां शाकिब ने अपनी घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने की इच्छा व्यक्त की थी.
शाकिब, जिन्होंने हाल ही में भारत दौरे के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, अब अपने क्रिकेट करियर के अंतिम टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं.
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. यह सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी, खासकर शाकिब अल हसन की आखिरी टेस्ट सीरीज के रूप में इसे और भी भावुक बना रही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए टीम में एकमात्र बदलाव किया है. टीम से तेज गेंदबाज खालिद अहमद को बाहर कर दिया गया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को पिछले मुकाबलों की तरह बनाए रखा गया है.
शाकिब की विदाई की तैयारी
शाकिब अल हसन की विदाई का स्टेज तैयार हो चुका है, और वह अपनी टीम के लिए एक आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे. शाकिब के टेस्ट करियर ने बांग्लादेश क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार योगदान रहा है, जिससे वह न केवल बांग्लादेश के, बल्कि विश्व क्रिकेट के भी सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक बने हैं.
उनकी विदाई को यादगार बनाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट के प्रशंसकों से लेकर साथी खिलाड़ी तक सभी इस मौके को खास बनाने की तैयारी में हैं. शाकिब की घरेलू मैदान पर यह विदाई उनके करियर का एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण मोड़ होगा.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, जेकर अली, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा