हिटमैन रोहित शर्मा के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी बना पिता, फिर भी खेलेगा पहला टेस्ट
Australian allrounder Mitchell Marsh becomes Father : पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति जरूर भारत के लिए चुनौती होगी, लेकिन भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी इस कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं, मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी के शामिल होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मुकाबला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जल्द शुरू होने वाला है. इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपनी पूरी ताकत और रणनीतियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. जहां भारतीय टीम इस टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा सहित कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने को तैयार है.
रोहित शर्मा और मिचेल मार्श को मिली खुशखबरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेटे के जन्म के कारण इस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसी तरह, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी पिता बने हैं. हालांकि, मार्श ने बेटी के जन्म के बाद तुरंत टीम के साथ जुड़कर पहले टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
मिचेल मार्श बने पिता, फिर भी टीम का हिस्सा
मिचेल मार्श की पत्नी ग्रेटा मार्श ने रविवार, 17 नवंबर की रात एक बच्ची को जन्म दिया. यह मार्श दंपति के लिए पहली संतान है, और इस खुशी ने उनके परिवार में उत्साह भर दिया है. लेकिन पिता बनने के बाद भी मिचेल मार्श ने जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया. यह साफ है कि वे सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
रोहित शर्मा की स्थिति क्यों अलग?
रोहित शर्मा ने पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया था कि वे पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. उनके बेटे का जन्म मुंबई में हुआ, और इसके चलते उनके लिए पर्थ पहुंचना और टेस्ट में भाग लेना काफी मुश्किल होता.
दूसरी ओर, मिचेल मार्श की स्थिति पूरी तरह से अलग है. वे पर्थ में रहते हैं, जहां सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस वजह से, वे परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताने के बाद भी टीम से जुड़ने में सक्षम हैं. पर्थ उनके लिए घरेलू मैदान है, और यह परिस्थिति उन्हें रोहित से अलग बनाती है.
तुलना करना सही नहीं
रोहित और मार्श की परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए उनकी तुलना करना सही नहीं होगा. जहां रोहित ने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया, वहीं मिचेल मार्श ने अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद टीम से जुड़ने का फैसला किया. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार सही निर्णय लिया है.