Begin typing your search...

कौन हैं भारतीय मूल के वे दो क्रिकेटर, जिन्हें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में किया गया शामिल?

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों (आर्यन शर्मा और यश देशमुख) को शामिल किया गया है, जिसने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा दिया है. दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जन्मे और पले-बढ़े हैं, लेकिन उनके परिवारों की जड़ें भारत से जुड़ी हैं. यह चयन न केवल उनकी प्रतिभा की पहचान है, बल्कि भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए गर्व का क्षण भी है.

कौन हैं भारतीय मूल के वे दो क्रिकेटर, जिन्हें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में किया गया शामिल?
X
( Image Source:  Social Media )

Aryan Sharma Yash Deshmukh : ऑस्ट्रेलिया ने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए अपनी U19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें दो भारतीय मूल के खिलाड़ी, आर्यन शर्मा और यश देशमुख, को जगह मिली है. यह सीरीज 21 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच ब्रिसबेन और मैके में खेली जाएगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच तीन 50-ओवर मैच और दो चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे. आर्यन शर्मा विक्टोरिया से हैं, जबकि यश देशमुख न्यू साउथ वेल्स से ताल्लुक रखते हैं.

यह सीरीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दीर्घकालिक खिलाड़ी विकास रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को व्हाइट-बॉल और रेड-बॉल दोनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव देना है. यह मुकाबले 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप की तैयारियों का भी हिस्सा हैं. इससे पहले इस चक्र में ब्रिसबेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में एक कैंप, भारत का दौरा और भारत में स्पिन/बैटिंग स्पेशल ट्रेनिंग कैंप शामिल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया U19 टीम के नए मुख्य कोच टिम नीलसन का पहला असाइनमेंट

यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया U19 टीम के नए मुख्य कोच टिम नीलसन के लिए भी पहला असाइनमेंट होगी. नीलसन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव ऑस्ट्रेलिया के उभरते खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने में अहम भूमिका निभाएगा. दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-19 चैंपियनशिप के बाद आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए अंतिम टीम का चयन किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया U19 टीम (भारत सीरीज के लिए)

साइमन बज (WA), एलेक्स टर्नर (VIC), स्टीव होगन (QLD), विल मलाज्जुक (WA), यश देशमुख (NSW), टॉम होगन (ACT), आर्यन शर्मा (VIC), जॉन जेम्स (NSW), हेडन शिलर (SA), चार्ल्स लैकमुंड (QLD), बेन गॉर्डन (QLD), विल बायरम (NSW), कैसी बार्टन (NSW), एलेक्स ली यंग (NSW), जेडन ड्रेपर (QLD).

भारत-ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 मैच शेड्यूल

  • 21 सितंबर: 1st 50-ओवर मैच, ब्रिसबेन
  • 24 सितंबर: 2nd 50-ओवर मैच, ब्रिसबेन
  • 26 सितंबर: 3rd 50-ओवर मैच, ब्रिसबेन
  • 30 सितंबर-3 अक्टूबर: 1st चार दिवसीय मैच, ब्रिसबेन
  • 7-10 अक्टूबर: 2nd चार दिवसीय मैच, मैके
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख